Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarटिकैत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

टिकैत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

- Advertisement -
  • जस्ट डायल से लिया था नंबर, बम से उड़ाने की योजना पाई गई निराधार

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: फोन पर टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि होली के दिन भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग अध्यक्ष और चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी। फोन पर टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए कहा गया था कि वह आजकल बहुत आंदोलनों में भाग ले रहे हैं।

इसके बाद थाना भोराकलां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आए आरोपी विशाल पुत्र देवा निवासी महेश गार्डन नई अनाज मंडी गोदाम वाली गली, बाबा हरिदास नगर थाना नजफगढ़ दिल्ली और मूल निवासी ग्राम धनाना थाना कथुरा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धमकी दिए जाने के मामले की गहनता से जांच की गई। पुलिस का दावा है कि जान से मारने या बम से उड़ाने की धमकी जैसी कोई भी योजना निराधार पाई गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल शराब का आदी है और मजदूरी करता है। आरोपी ने जस्ट डायल से गौरव टिकैत का नंबर प्राप्त कर उस पर धमकी दी थी।

- Advertisement -

Recent Comments