Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

हनी ट्रेप में फंसाकर 80 लाख हड़पने वाले तीन गिरफ्तार

  • राजस्थान के अलवर की पहाड़ियों के गांवों के युवक फंसा रहे लोगों को
  • युवती की फोटो डालकर पहले दोस्ती फिर शुरू होती है ब्लैकमेलिंग
  • गिरफ्तार युवकों के पास अकूत संपत्ति, कई राज्यों में फैला जाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: फेसबुक और वाट्सऐप पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये करीब 80 लाख रुपये कमा चुके शातिर गिरोह के तीन सदस्योें को वैशाली बस अड्डे के पास से सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 18 हजार रुपये और मोबाइल बरामद किये हैं। इस गिरोह के तीन सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में हनीफ खान पुत्र मुंशी खान निवासी ग्राम हसनपुर, कल्लू खान पुत्र फजरू खान निवासी ग्राम पिपरौली और मौसम पुत्र जोरमर निवासी ग्राम मिलखेड़ा, जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मौके से साहिल पुत्र शाहबद्दीन निवासी ग्राम हसनपुर और रफीक खान पुत्र मुनीर खान निवासी रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान फरार हो गए।

अपराध करने का तरीका

सर्विलांस प्रभारी ने बताया कि अलवर से 35 किमी दूर रामगढ़ थानाक्षेत्र में अरावली पहाड़ियों के निकट बसे विभिन्न ग्रामों में निवास करने वाले युवक फेसबुक, वाट्सऐप, ओएलएक्स के माध्यम से घर बैठे ही देश के सभी राज्यों में लोगों को लड़की की फोटो व वीडियो के द्वारा हनी ट्रैप में फंसा कर अपने पे-टीएम/यूपीआई आईडी में लाखों रुपये डलवा लेते है और लगातार उनकों वीडियो व फोटो का भय दिखाकर धनराशि प्राप्त करते रहते हैं।

यह गिरोह ऐसे व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते है जो किसी धर्म, जाति या व्यवसाय में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और फेसबुक अकाउन्ट देखने से उक्त व्यक्ति सामाजिक व आर्थिक रूप से सम्पन्न दिखाई देता है। पहले फेसबुक पर उक्त व्यक्तियों से लड़की बनकर और लड़की का प्रोफाइल फोटो लगाकर फेसबुक मैसेंजर पर दोस्ती करते है और चेटिंग करते हुये यह गिरोह उन्हें अपना वाट्सऐप नम्बर देकर और उनका वाट्सऐप नम्बर लेकर आपस में वीडियो काल व चेटिंग करने लगते हैं फिर इस गिरोह के सदस्य उस व्यक्ति से अश्लील चेटिंग एवं अश्लील व नग्न फोटोग्राफी का आदान प्रदान करने लगते हैं।

इस प्रकार विश्वास होने पर रात्रि ये गिरोह अपने शिकार की नग्न अवस्था में अश्लील वीडियो बना लेते हैं और उसको उसी व्यक्ति के वाट्सऐप पर भेज कर उससे अपने पे-टीएम/यूपीआई अकाउन्ट में पैसे डालने को कहते हैं। पैसा न डालने पर उनके फेसबुक अकाउन्ट में शामिल उनके परिवार के सदस्यों, विशिष्ट व्यक्तियों के फेसबुक अकाउन्ट पर उनकी नग्न वीडियो डाल कर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को बदनाम करने का भय दिखाकर उनसे निरन्तर अपने अकाउन्ट में लाखों रुपये डलवा लेते हैं।

प्रभारी ने बताया कि हनी ट्रैप करने वाले ये लोग मुख्य रूप से राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़, रामगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्रामों में निवास करने वाले लोग है जो सम्पूर्ण भारतवर्ष में गुजरात, मुम्बई, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों में निरंतर इस प्रकार की वारदात कों घर बैठे ही अजांम देते रहते है।

गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसने इस प्रकार अपराध में शामिल में होकर लाखों रुपये अर्जित किये हैं। अभियुक्त के आठ बैंक अकाउन्टों का पता लगा है। जिनमें 80 लाख रुपये का लेन-देन होना पाया गया है। अभियुक्त के पास एक ट्रक 16 टायर, एक ट्रक 14 टायर व एक ट्रक 10 टायर होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: फर्नीचर हाउस की दुकान में चोरी, नगर में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | झालू: नगर में बीती रात्रि चोरों ने...
spot_imgspot_img