Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamli200 किलोग्राम वेट लिफ्ट कर अरुण राणा को देश में दूसरा स्थान

200 किलोग्राम वेट लिफ्ट कर अरुण राणा को देश में दूसरा स्थान

- Advertisement -
  • उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता

जनवाणी संवाददाता |

शामली:  आल इंडिया ओपन नेशनल लौहपुरूष चैम्पियनशिप में शामली के एक्सीलेंट जिम के पहलवान अरूण राणा ने 200 किलोग्राम एक्सएल वेट लिफ्ट को 30 सैंकेड में 10 बार उठाकर पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिम में पहुंचने पर अरुण राणा का फूल मालाओं से व्य स्वागत किया गया।

उत्तराखंड के हरिद्वार में आॅल इंडिया ओपन नेशनल लौहपुरूष चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, श्रीनगर, महाराष्ट्र, असम समेत देश के विभिन्न राज्यों से वेट लिफ्टरों ने प्रतिभाग किया। शामली शहर की सलेक विहार कॉलोनी स्थित एक्सीलेंट फिटनेस जिम के पहलवान अरुण राणा ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बाबरी क्षेत्र के गांव खेडी बैरागी निवासी अरूण राणा 30 सैकेंट में 200 किलोग्राम वेट लिफ्ट को 10 बार उठाकर एक रिकार्ड दर्ज कराया।

इसके अलावा वन हैंड कैरी 95 किलोग्राम वजन को 14 सैंकेंड में 60 मीटर दौड़ लगाई गई। जिसके चलते उनका पूरे देश के पहलवानों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को पहलवान अरुण राणा का जिम में पहुंचने पर संचालक महबूब राणा, कोच रवि शर्मा व अमित कुमार द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिम के कोच रवि शर्मा ने बताया कि उक्त चैम्पियनशिप के बाद अब उनका कजाकिस्तान में होने वाली एशिया चैम्पियनशिप में चयन हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments