Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRआज हुआ ऑटो एक्सपो का आगाज, पहले दिन शोकेस हैं ये वाहन

आज हुआ ऑटो एक्सपो का आगाज, पहले दिन शोकेस हैं ये वाहन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली बेस्ड ऑटो मोबाइल कंपनी जेबीएम (JBM) ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई गैलेक्सी बस को पेश किया। इस कोच को काफी लग्जरी बनाया गया है। JBM की गैलेक्सी बस में एबीएस और ईबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, ताकि गाड़ी रोड पर अपना अच्छा कंट्रोल बनाए रख सके। बस में सामने की तरफ बड़ा लेकिन मजबूत ग्लास दिया गया है, यह ड्राइव को शानदार और सेफ बनाएगा। जेबीएम की गैलेक्सी बस में सर्विलांस कैमरा के साथ-साथ वीटीएस की भी व्यवस्था की गई है।

34 10

नई एमजी हेक्टर में नया फ्रंट फेशिया, नया केबिन और ढेर सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने एसयूवी के कलर विकल्पों में एक नया ड्यून ब्राउन एक्सटीरियर शेड भी जोड़ा है। नया एमजी हेक्टर पीछे की तरफ एक नए डिजाइन वाले बम्पर और एलईडी टेल-लैंप के साथ आता है। एमजी ने 2023 हेक्टर मॉडल के पिछले हिस्से से एडीएएस और इंटरनेट इनसाइड बैज को हटा दिया है। एसयूवी के किनारे पहले जैसे हैं। यह 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है।

35 11

ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से हेक्टर 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। साथ ही कंपनी ने एसयूवी के वैरिएंट और कीमतों की घोषणा भी कर दी है। एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो के दौरान नई हेक्टर 2023 को लॉन्च किया गया। कंपनी ने नई एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शॉर्प प्रो और सैवी प्रो शामिल हैं।

36 10

ऑटो एक्सपो-2023 में सबसे पहले मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX पेश किया गया। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और विकसित, कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आती है, जो भविष्य के ईवी की एक सीरीज का आगाज करेगी। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स में 60kWh बैटरी पैक की गई है, जो 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments