Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsइंस्टाग्राम करेगा होम फीड में बड़ा बदलाव, जल्द आयेंगे ये नए फीचर्स

इंस्टाग्राम करेगा होम फीड में बड़ा बदलाव, जल्द आयेंगे ये नए फीचर्स

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम होम फीड में बड़ा बदलाव करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने होम फीड से शॉपिंग टैब की सुविधा बंद करने वाली है। वहीं इसकी जगह ‘क्रिएट न्यू पोस्ट’ टैब को एड किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम नोट्स, कैंडिड स्टोरीज, ग्रुप प्रोफाइल जैसे कई सारे फीचर्स को जारी किया था।

19 19

इंस्टाग्राम का नया बदलाव अगले महीने से जारी किया जा सकता है। हालांकि, प्लेटफॉर्म से यूजर्स शॉपिंग कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि यूजर्स होम शॉपिंग टैब की जगह यानी शॉर्टकट के बिना भी प्लेटफॉर्म से शॉपिंग कर सकेंगे। बता दें कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को शॉपिंग टैब के जरिए स्मार्टफोन से स्मार्टफोन एक्सेसरीज तक और जूतों से लेकर कपड़े तक सब कुछ खरीदने की सुविधा देता है।

कई नए फीचर्स जल्द लाएगा  इंस्टाग्राम

इस बदलाव के साथ ही प्लेटफॉर्म पर कई और बदलाव किए जा रहे हैं, जिनमें क्रिएट न्यू पोस्ट टैब भी शामिल हैं। यानी प्लेटफॉर्म पर होम फीड में मिलने वाले टैब की संख्या में बदलाव नहीं किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर अब शॉपिंग टैब की जगह नया क्रिएट न्यू पोस्ट टैब देखने मिलेगा। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में इंस्टाग्राम नोट्स, कैंडिड स्टोरीज, ग्रुप प्रोफाइल, कोलैबोरेशन कलेक्शन आदि को पेश किया है।

इंस्टाग्राम नोट्स फीचर

इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि ये नया फीचर्स यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़ने में मदद करेंगे। इंस्टाग्राम नोट्स फीचर की मदद से यूजर्स को टेक्स्ट और इमोजी का उपयोग करके अपने दोस्तों को अपडेट करने की सुविधा मिलती है।

यानी इस फीचर्स को स्टेटस का शॉर्ट फॉरमेट कहा जा सकता है, जिसमें यूजर्स इमोजी और टेक्स्ट में 60 अक्षरों तक की एक छोटी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। यूजर्स अपने नोट्स को लिमिटेड भी कर सकते हैं।

18 18

कैंडिड स्टोरीज

इंस्टाग्राम के इस फीचर को BeReal एप्लिकेशन से प्रेरित होकर लाया जा रहा है। फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। कैंडिड स्टोरीज में यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलने पर अपनी फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी। यह फोटो केवल उन्हीं लोगों को दिखेगी जो खुद भी कैंडिड स्टोरीज शेयर करते हैं।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments