Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकंकरखेड़ा में सट्टा, पुलिस की साख पर लगा रहा बट्टा

कंकरखेड़ा में सट्टा, पुलिस की साख पर लगा रहा बट्टा

- Advertisement -
  • प्रतिदिन 40 लाख से अधिक का हो रहा काला कारोबार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा कस्बा चौकी से लेकर योगीपुरम और शोभापुर चौकी क्षेत्र में बड़े स्तर पर सट्टा और नकली शराब का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। जो इस क्षेत्र की गरिमा को चार चांद लगाने से गिरा रहा है। अवैध, नकली शराब का कारोबार और सट्टा के काले कारोबार से कंकरखेड़ा की साख लगातार धूमिल हो रही है और यह सब काला धंधा किसी न किसी रूप में पुलिस की मिलीभगत से ही हो रहा है। जवाहर नगर मद्रासी बस्ती नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम हो चुकी है, लेकिन ये काले कारोबार का धंधा यूं ही बंद नहीं हो पा रहा। दरअसल इससे लालफीताशाही और अन्य लोगों की जेब गर्म हो जाती है।

कंकरखेड़ा कस्बा चौकी क्षेत्र के अंबेडकर रोड पर चौक मोहल्ला, मेहंदी मोहल्ला, टीकाराम कॉलोनी लाला मोहम्मदपुर और योगीपुरम चौकी क्षेत्र फाजलपुर, शोभापुर में बड़े स्तर पर सट्टे का काला कारोबार किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक इस सट्टे के कारोबार का प्रतिदिन 40 लाख से ऊपर का खेल हो रहा है। सट्टे के काला कारोबारियों से अवैध उगाही लेकर होमगार्ड से लेकर ऊपर तक जाती है।

कंकरखेड़ा के कस्बा चौकी क्षेत्र में जोगिंदर प्रतिदिन 10 लाख से ऊपर का सट्टा कारोबार करता है। इसके अलावा यही निकट अन्य कालोनी में प्रदीप के घर पर सट्टे और जहरीली शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। जस्सू मोहल्ला, मेहंदी मोहल्ला में कई घरों में शराब और सट्टे का बड़ा खेल चल रहा है। अंबेडकर रोड पर मॉडल टाउन और रामनगर कॉलोनी के सामने दुकानदार वर्षों से शराब तस्करी कर रहा है।

रामनगर गली नंबर-तीन के सामने एक व्यक्ति बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार कर रहा है। शिवलोकपुरी में मंदिर के सामने वाली गली में एक युवक शराब तस्करी कर रहा है। शिवलोकपुरी और गोविंदपुरी के गड्ढा मोहल्ला में अवैध शराब की जहरीली शराब की तस्करी हो रही है। यहां पर सट्टे का काला कारोबार भी बड़े स्तर पर चल रहा है।

टीकाराम कॉलोनी में मुस्लिम महिला शराब की तस्करी बड़े स्तर पर कर रही है, लेकिन यह अवैध और काला कारोबार बन्द नही हो पा रहा। दरअसल यह काला धंधा कंकरखेड़ा में अपनी गहरी जड़ में जमा चुका है। यहां तक कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से सट्टे के कारोबार में और ज्यादा उछाल आ गया है।

अब सट्टे का कारोबार बड़े स्तर पर फिर से चालू हो रहा है। शोभापुर और फाजलपुर के अलावा जवाहरनगर, मद्रासी बस्ती में नशे का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। यहां जहरीली शराब से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। कई बार अभियान बिछड़े गए, लेकिन बंद नहीं हो सके।

कैन्ट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि शराब और सट्टा के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर नही बढ़ने दिया जायेगा। ये गलत कारोबार बर्दाश्त नहीं करा जायेगा। उन्होंने बताया कि कंकरखेड़ा और टीपीनगर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की उन्हें शिकायत मिल रही है। वह अधिकारियों को इस सम्बंध में टाइट करेंगे। ये गलत कार्य पूरी तरह से बंद कराये जाएंगे। अन्यथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने कहा कि इस मामले की गोपनीय जांच कराई जाएगी। दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

कंकरखेड़ा बसपा पार्षद सुमित बौद्ध का कहना है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह से सट्टे का काला कारोबार बड़े स्तर पर शुरू हो गया है। उनका कहना है कि कंकरखेड़ा में प्रतिदिन 40 लाख रुपये से अधिक का काला कारोबार हो रहा है। जिससे कंकरखेड़ा की गरिमा को पलीता लग रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments