Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभैंसाली बस अड्डा बना अखाड़ा

भैंसाली बस अड्डा बना अखाड़ा

- Advertisement -
  • रोडवेजकर्मियों और छात्रों के बीच संघर्ष से मची अफरा-तफरी
  • बस स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मी बने रहे तमाशबीन, बाद में सदर थाना पुलिस ने संभाली स्थिति

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भैंसाली बस स्टेशन उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब मामूली सी बात को लेकर रोडवेज कर्मियों और छात्रों के गुटों के बीच हाथापाई से लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई। इस दौरान बस स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।

बाद में निगम अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया, जिसके बाद स्थिति काबू में आ सकी। इस मामले में हालांकि दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में तहरीर दे दी गई है। वहीं साथ-साथ दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास भी चल रहे हैं।

घटना दोपहर बाद करीब 2-45 बजे की बताई गई है। दोनों पक्षों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवक अपनी स्कूटी लेकर बस स्टेशन के अंदर पहुंचे। युवकों के अनुसार वे छात्र हैं, और अपने एक परिचित को बस में बैठाने के लिए आए थे।

12 13

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की ओर जाने वाली अनुबंधित बसों पर काम करने वाले चालक-परिचालक ने युवकों से अपनी स्कूटी वहां से हटाने को कहा। बताया गया है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से लेकर गाली-गलौज और हाथापाई की नौबत आ गई, और उनके बीच जमकर लात-घूसे चले।

मारपीट की इस घटना के बीच युवकों को चालकों परिचालकों ने घेर लिया। युवकों ने भाग कर मेरठ डिपो में शरण लेने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद रोडवेज कर्मियों ने पूरी बात को समझे बगैर दबोच लिए गए एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसे पकड़ कर वापस भैंसाली बस स्टेशन लाया गया।

इस बीच मौके से फरार हुए उसके साथियों ने फोन करके कुछ और छात्रों को बस स्टेशन पर बुला लिया। देखते ही देखते युवकों और रोडवेज कर्मियों के बीच दोबारा संघर्ष शुरू हो गया। जिनके बीच लात-घूसे से लेकर बैल्टें तक चलीं। इस मारपीट और संघर्ष में दोनों तरफ से कपड़े फटने और खून निकलने तक की स्थिति बन गई।

मारपीट और संघर्ष के चलते बस स्टेशन पर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच बस स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस स्टाफ पूरी घटना का तमाशबीन बना रहा। एआरएम अरविंद कुमार ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना सदर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया।

पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप का माहौल बना रहा। इस बीच पुलिस ने दो युवकों को पकड़ कर जीप में बैठा लिया। जिन्हें कुछ देर बाद पुलिस अपने साथ थाने ले गई। थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

13 13

समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। रोडवेज अधिकारियों और पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच गलतफहमी के चलते यह हालात बने। इस मामले में कुछ लोगों की मध्यस्था के चलते समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।

घर में घुसकर युवक को पीटा, गंभीर घायल

मेडिकल थाना क्षेत्र काली नदी स्थित दुर्गापुरम में आधा दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर तोड़फोड़ की। एक युवक को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। खून में लथपथ युवक ने थाने में पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

फलावदा थाना क्षेत्र ग्राम गढ़ीना निवासी अरुण पुत्र भीम सिंह दो दिन पहले अपनी मौसी के यहां दुर्गापुरम में आया था। रविवार की रात अरुण का मौसेरा भाई दीपक घर पर थे। इस बीच बाइकों पर सवार आधा दर्जन युवक दीपक के घर पहुंचे और वहां जाते ही घर में तोड़फोड़ कर दी। अरुण ने उत्पातियों को रोकने का प्रयास किया तो उस पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

घायल अरुण ने थाना मेडिकल पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अरु ण की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अरुण ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन की ननद के साथ कहासुनी हो गई थी। उस वक्त तो मामला निपट गया था, लेकिन मौसेरी बहन का देवर मनीष अपने साथ आधा दर्जन युवकों को लेकर दुर्गापुरम आया और वहां आते ही घर में तोड़फोड़ कर अरुण पर हमला कर दिया।

लवमैरिज करने पर जानलेवा हमला

कोतवाली निवासी एक युवक को लवमैरिज करना भारी पड़ गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को हापुड़ रोड पर घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। लहुलूहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की।

बनीसराय निवासी जीशान ने नरहाड़ा खरखौदा निवासी अमरीन नाम की युवती से 16 जनवरी को लवमैरिज की थी। युवती का परिवार लवमैरिज के चलते जीशान से रंजिश रखता था। रविवार रात वह किसी काम से जा रहा था। नौचंदी थाना क्षेत्र हापुड़ रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल के सामने युवती के भाई के इशारे पर कुछ अज्ञात युवकों ने जीशान पर लाठी-डंडों व पिस्टल की बट से जानलेवा हमला कर दिया।

मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घायल जीशान के सिर में नौ टांके लगे हैं। नौचंदी थाना पुलिस को घायल ने तहरीर दी है। नौचंदी थाना पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष पर धारा 151 में चालान कर मामले को रफादफा कर दिया। लेकिन पीड़ित जीशान ने एसएसपी को एक तहरीर दी और कहा कि उसके सिर में नौ टांके आये है।

थाना पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती तो वे अन्य अफसरों से शिकायत करेंगे। पीड़ित ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग एसएसपी से की है। उधर, जीशान का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी हत्या की धमकी दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments