Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभाकियू नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ...

भाकियू नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव

- Advertisement -
  • भाकियू नेताओं को घरों में पुलिस ने किया नजरबंद, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने शनिवार की रात में किसानों से बॉर्डर कूच का ऐलान कर दिया। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में भाकियू ने दिल्ली कूच का पहले ही ऐलान किया था।

टिकैत ने ये भी कहा कि भाकियू नेताओं के घरों पर पुलिस की पहरेदारी लगा दी गई है। एक तरह से भाकियू नेताओं को नजर बंद किया गया है। इसको लेकर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नाराजगी व्यक्त की है। ऐसे में भाकियू और पुलिस के बीच टकराव के हालात पैदा हो सकते हैं।

भाकियू नेता राकेश टिकैत शनिवार की देर शाम को फेसबुक पर लाइव आये और उन्होंने कहा कि भाकियू नेताओं को उनके घरों पर पुलिस नजर बंद कर रही हैं, ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकियू कई दिनों से दिल्ली कूच की तैयारी कर रही थी। इसके लिए गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा था।

महिलाएं भी बड़ी तादाद में दिल्ली कूच करने के लिए तैयारी कर रही हैं। भाकियू नेताओं की घेराबंदी करने के लिए पुलिस शनिवार की शाम से ही पहरेदारी में जुट गई है। भाकियू नेताओं को उनके घरों पर ही नजर बंद कर लिया गया हैं, जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में से विरोध की बात सामने आ रही हैं।

ऐसे हालात में पुलिस और भाकियू के बीच टकराव के हालात पैदा हो सकते हैं। इसकी खबर पाकर भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कह दिया कि यूपी को लेकर वो कुछ नहीं बोले रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो डर गए हैं।

किसानों की परीक्षा न लें। उन्होंने भाकियू नेताओं के घरों से पुलिस फोर्स हटाने के लिए कहा, अन्यथा ट्रैक्टरों से दिल्ली कूच करने का ऐलान भी कर दिया। कुल मिलाकर भाकियू और पुलिस के बीच टकराव के हालात बन सकते हैं। रविवार को पुलिस भाकियू नेताओं को दिल्ली कूच करने से रोकेगी, वहीं किसान दिल्ली जाने के लिए अडिग हैं।

करनावल में लगाई फोर्स

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल के घर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। उन्हें एक तरह से घर में ही नजरबंद कर लिया। जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों का धरने का समर्थन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) कर रही है तथा 28 को संसद पर महिलाएं इकट्ठा होंगी। उधर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजीपुर बॉर्डर पर अपने कार्यकर्ताओं की एक पंचायत बुलाई है, जिसमें मेरठ के पदाधिकारी पूरी तैयारी पर लगे हुए थे।

पुलिस ने भाकियू नेताओं की घेराबंदी आरंभ कर दी है। ऐसा करके भाकियू नेताओं को दिल्ली कूच करने से रोका जा रहा है। उधर, भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि हम गाजीपुर बॉर्डर पर जरूर जाएंगे। इसको लेकर के पुलिस और भाकियू समर्थक किसानों के बीच गरमा गरमी भी हो गई है। करनावल के अलावा दौराला, दबथुवा, पथौली आदि स्थानों से भी ये खबर आ रही है कि भाकियू नेताओं को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments