Friday, March 21, 2025
- Advertisement -

कुरुक्षेत्र पंचायत में हुआ बड़ा फैसला, खापों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

  • राकेश टिकैत बोले, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी से कम कुछ मंजूर नहीं

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को हरियाणा के कुरूक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खापों की पंचायत की गई। इस पंचायत में पहलवानों को न्याय दिलाने को लेकर कई खापों के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता राकेश टिकैत बोले कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है।

राकेश टिकैत ने बताया कि 9 जून तक सरकार के पास समय है। बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन पहलवानों के साथ बैठकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। फिर से पहलवानों को जंतर मंतर पर बैठाया जाएगा। गांव गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में पंचायत की जाएगी।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

इस पंचायत में नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, गार्डन खाप के प्रधान सूरजभान, सहारन खाप के प्रधान साधु राम लेखा, चहल खाप के प्रधान बलवीर सिंह, उजाना खाप के प्रधान रोहतास, बालू खाप के प्रधान रामचंद्र, बनवाला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, सिंगरोहा खाप के रमेश नंबरदार, पालम दिल्ली खाप के रामकुमार बेनीवाल और इसके अलग भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सहित उत्तर भारत की कई खापों के प्रतिनिधि पहुंचे।

10 1

खाप पंचायत की मुख्य बातें

  1. दिल्ली में आंदोलनरत खिलाड़ियों के समर्थन में कुरुक्षेत्र उत्तर भारत की खापों व किसान संगठनों के प्रतिनिधि जुटे थे।

  2. निर्णय लेने के लिए 7 सदस्यीय कमेटी की 4 घंटे तक बैठक चली, शाम 5:00 बजे खत्म हुई।

  3. बैठक के बाद केंद्र सरकार को 9 जून तक अल्टीमेटम दिया

  4. पहलवानों के विवाद में बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम समझौता नहीं होगा।

  5. 9 जून तक सरकार बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन पहलवानों के साथ फिर से जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू होगा। गांव-दर-गांव से समर्थन जुटाया जाएगा

  6. फैसला सुनाने के दौरान कुछ प्रतिनिधियों में तकरार भी हुई, हाथापाई की भी नौबत आ गई। प्रदेश सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया गया।

  7. बैठक में किसान नेता राकेश समय पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खाप संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।

  8. बैठक में कुछ किसान प्रतिनिधि यह चाहते थे कि पहलवानों से जुड़े विवाद के साथ-साथ किसानों से जुड़े लंबित मामलों पर भी चर्चा हो इसी बात को लेकर उनमें थोड़ी तकरार भी हुई।

  9. पहलवानों के समर्थन में लामबंद हुए ग्रामीण और किसान यूनियन

  10. बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हर संभव मदद देगी सरोहा खाप

सांसद बृजभूषण सिंह शरण की गिरफ्तारी की मांग करने वाली पहलवानों को लगातार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को सोनीपत के गांव राठधना गांव सरोहा बाहरा खाप ने बैठक कर बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हर संभव मदद देने की घोषणा की है। साथ ही 4 जून को मुंडलाना में होने वाली पंचायत में बढ़चढ़ कर भाग लेने पर सहमति बनाई गई।

बेटियों को न्याय दिलाएगी सरोहा खाप

सरोहा बाहरा खाप की पंचायत में हवा सिंह सरोहा ने कहा उनकी खाप पूरी तरह से बेटियों की लड़ाई को आगे खड़ी होकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों ने अपने पदक गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया था।

तब सरोहा खाप ने तुरंत पहल करते हुए किसान नेता नरेश टिकैत से संपर्क कर उन्हें बेटियों की मदद को भेजा था। पूरे देश की खापों को वह पूरा समर्थन देंगे। गंभीर आरोप के बावजूद भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करना गलत है। इसे लेकर आवाज उठाई जाएगी। सतीश सरोहा ने कहा कि बेटियों को न्याय
दिलाकर रहेंगे।

मुंडलाना में चार जून को होगी पंचायत

पॉक्सो लगने के बाद भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सरकार उसे बचाने में लगी है। यह गलत है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। अब सर्वखाप के निर्णय पर सभी अडिग रहेंगी। जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक भाजपा के किसी नेता को गांव में नहीं आने देंगे। खाप सदस्य दलबीर सिंह ने बताया कि बेटियों के सामने एक चरित्रहीन आदमी खड़ा है। हम अपनी बेटियों के साथ खड़े है। मुंडलाना की चार जून को होने वाली पंचायत में जो भी फैसला होगा उसे पूरी तरह निभाया जाएगा।

पानीपत के औद्योगिक शहर पानीपत में किसान संगठन और ग्रामीण महिला

पहलवानों के समर्थन में लामबंद हो गए। पानीपत में उनके समर्थन में दो अलग-अलग बैठक के शुक्रवार को की गई। गांव उग्रा खेड़ी में सामाजिक पंचायत बुलाई गई। हालांकि यह बैठक आधा घंटा ही चल पाई। गांव के एक नंबरदार इंदर सिंह की मौत होने के चलते बैठक हो बीच में ही स्थगित करना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप में किसान भवन में बैठक कर पहलवानों के समर्थन में आर पार की करने का फैसला लिया।

मुडलाना गांव में संघर्ष का बजेगा बिगुल

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप की बैठक जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ की अध्यक्षता में किसान भवन में हुई। जिसमें यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में महिला पहलवानों की शिकायत पर भाजपा के नेता बृजभूषण शरण सिंह पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर रोष जताया और सरकार को आर पार की करने की खुले शब्दों में चुनौती दी।

सुधीर जाखड़ ने कहा कि 4 जून को सोनीपत के गांव मुडलाना में यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह पहुंचेंगे। इस बैठक में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इनके अलावा पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी पहुंचेंगे।

जाखड़ ने बताया कि खिलाड़ी गत दिनों गंगा में अपने मैडल बहाने जा रहे थे। गुरनाम सिंह ने पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा था। यह समय 4 जून को पूरा होगा। इससे पहले यूनियन किसानों पहलवानों के समर्थन में कड़ा फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर महिला पहलवानों को घसीटा और कुचलना एक शर्मिंदगी का विषय है। सरकार को इसमें सख्त फैसला लेना चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img