नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आलिया भट्ट बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। आलिया भट्ट चुलबुली से लेकर सीरियस तक, सभी तरह के रोल अदा करने के लिए फैंस के दिलो पर छाई रहती हैं। आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में अभिनेत्री की फिल्म जिगरा को लेकर नया अपडेट सामने आया हैं।
दमदार रोल प्ले करेंगी आलिया
अभिनेत्री अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर जिगरा में एक दमदार रोल प्ले करने जा रही हैं। पिछले साल सितंबर में एक्ट्रेस ने फिल्म की घोषणा की थी। आज फिल्म का टीजर-ट्रेलर भी आउट हो गया है।
जिगरा का टीजर हुआ रिलीज
जिगरा की कहानी एक ऐसी बहन की है, जो अपने भाई पर मुसीबत पड़ने पर हथियार उठा लेती है। जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए वह एड़ी चोटी का दम लगा देती है। आग से खेलती है, गोलियां चलाती है। एक वक्त आता है, जब वह अपनी नसें काटने के लिए भी तैयार है। सत्या की भूमिका में नजर आ रहीं आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का ट्रेलर एक्शन और इमोशन से भरा हुआ है।
बच्चन बनीं आलिया भट्ट
जिगरा के टीजर-ट्रेलर की शुरुआत सत्या की दर्दभरी दास्तां से होती है। सत्या कहती है, “मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली। दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और खाली किराया वसूल किया। छोड़ो न भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है। भाई के पास वक्त बहुत कम है।” दास्तां सुनने वाला शख्स कहता है, “तो फिर उड़ा देते हैं न, जेल की दीवारें।
फिल्म में मनोज पाहवा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह टीजर-ट्रेलर में सत्या को गाइड करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में मनोज पाहवा ने डायलॉग बोला, “बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है।” इस पर आलिया कहती हैं, “अब तो बच्चन ही बनना है।
11 अक्टूबर को होगी रिलीज
आलिया भट्ट की जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है, जो पेडलर्स मूवी के लिए जान-जाते हैं। फिल्म में आलिया सिर्फ लीड रोल नहीं निभा रही हैं, बल्कि वह इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। वेदांग रैन ने आलिया के भाई का किरदार निभाया है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।