जनवाणी ब्यूरो |
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। जय हिंद, जय बिहार।’
अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व क़ानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। जय हिंद, जय बिहार।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2020
उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने डाला वोट
उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल के बूथ नंबर 49 पर वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनकर वोट डालने की अपील की। सुशील मोदी ने कहा, ‘मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें।’
I appeal to the people to step out of their homes, cast their vote, maintain social distancing and keep wearing mask: Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi after casting his vote at polling booth no.49 at St Joseph High School in Rajendra Nagar, Patna #BiharElections pic.twitter.com/iTon66FQsO
— ANI (@ANI) November 3, 2020
राज्यपाल फागू चौहान वोट डालने पहुंचे
राज्यपाल फागू चौहान वोट डालने दिघा के सरकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करता हूं। उम्मीद है कि इस बार मतदान प्रतिशत पिछले बार के मुकाबले अधिक रहेगा।
Bihar: Governor Phagu Chauhan cast his vote for 2nd phase of #BiharElections, at the polling booth at government school in Digha, Patna. He says, "I appeal to the people to participate in election in large numbers. I hope that voting percentage will be more than previous time." pic.twitter.com/6HsmpS4aUj
— ANI (@ANI) November 3, 2020
मतदान हुआ शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान शुरू।
Bihar: Voters maintain social distancing as they stand in queues to cast their votes for the second phase of #BiharElections. Visuals from booth number 24 of Raghopur Assembly constituency. pic.twitter.com/vZxp894ak7
— ANI (@ANI) November 3, 2020
राज्यपाल और सीएम नीतीश यहां मतदान करेंगे
पटना में दिघा में सरकारी स्कूल में बने पोलिंग बूथ को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार यहां वोट डालने आएंगे।
Patna: Sanitisation work being done at a government school in Digha that has been designated as a polling booth for the second phase of #BiharPolls. Governor Phagu Chauhan and Chief Minister Nitish Kumar will cast their votes here. pic.twitter.com/P1lmK1fbDN
— ANI (@ANI) November 3, 2020
मतदान की तैयारियां पूरी
समस्तीपुर के बूथ नंबर 138 में मतदान की तैयारियां पूरी।
Bihar: All preparations made at the polling booths in the state as voting for the second phase of #BiharElections to be held today. Visuals from a polling booth number 138 in Samastipur.
Voting to be held for 94 seats across 17 districts of the state. pic.twitter.com/rwSIy8tHtb
— ANI (@ANI) November 3, 2020
नालंदा के हरनौत निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान
हरनौत (नालंदा) निर्वाचन क्षेत्र, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गांव है, भी इस चरण में मतदान करने जा रहा है।
बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा मैदान में
पटना की बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उनका प्रमुख रूप से मुकाबला भाजपा के विधायक नितिन नबीन के साथ होगा।
मतदान की तैयारियां
खगड़िया के पोलिंग बूथ नंबर 8 पर मतदान की तैयारियां। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।
Bihar: Preparations underway at polling booth number 8 in Khagaria.
Voting for the second phase of #BiharPolls will be held on 94 seats across 17 districts today. pic.twitter.com/o5Ko39WNnl
— ANI (@ANI) November 3, 2020
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा। इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1500 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान होगा। ये 94 विधानसभा सीटें 17 जिलों में स्थित हैं। इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राजद के तेजस्वी यादव शामिल हैं। तेजस्वी विपक्षी महागठबंधन की और से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं।
तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने 2015 में भाजपा के सतीश कुमार को हराकर यह सीट फिर अपनी पार्टी के लिए जीती। सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था।
भाजपा ने इस बार भी सतीश कुमार को ही यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं।
इसके अतिरिक्त पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा), भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह (मधुबन), और जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह (हथुआ) से चुनावी मैदान में हैं।