Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeBihar News12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम से खिले चेहरे, बिहार टॉपर्स को मिलेगा...

12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम से खिले चेहरे, बिहार टॉपर्स को मिलेगा तोहफा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

पटना: आज मंगलवार को बिहार 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। बीएसईबी ने इसकी घोषणा की है।बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान में आयुषी नंदन, कॉमर्स में सौम्या और कला संकाय में मोहद्दिसा ने परीक्षा को टॉप किया है। बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा के तीनों संकायों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार भी परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित रही। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए गए थे जिनकी मदद से बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया।

इस साल राज्य में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बीएसईबी इंटर 2023 की परीक्षा देने वाले कुल 13,04,586 छात्रों में से 10,51,948 सफल हुए हैं।

आर्ट्स में 82.74 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83.93 विद्यार्थी, कॉमर्स में 93.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। कॉमर्स में एक लड़का और एक लड़की एक से टॉपर रहे हैं।

टॉपर्स को मिलेगा यह इनाम

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में जो छात्र परीक्षा में टॉप करते हैं सरकार उन्हें 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर देती है। इसी प्रकार दूसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवार को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलता है। इस वर्ष उन्हें क्या कुछ मिलेगा इसे रिजल्ट जारी होने के बाद अपडेट कर दिया जायेगा।

बिहार बोर्ड 12th Result 2023 टॉपर्स सूची

  • रैंक 1- खगड़िया के आर. एल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है।
  • रैंक 2 – नालंदा के आरपीएस कॉलेज के हिमांशु कुमार 472 मार्क्स (94.4 फीसदी अंक) के साथ सेकेंड टॉपर रहे।
  • रैंक 2- शुभम चौरसिया जो प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं, वह 472 मार्क्स (94.4 फीसदी अंक) के साथ सेकेंड टॉपर रहे।
  • रैंक 3- सारण के मैकडोनाल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की अदिति कुमारी ने 471 अंक (94.2) हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
  • रैंक 4- अररिया के प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय की रमा भारती ने 469 अंक (93.8 फीसदी) अंक हासिल कर चौथा स्थान हासिल किया।
  • रैंक 5- 5वें स्थान पर ये तीन विद्यार्थी रहे- बक्सर के एमवी कॉलेज के पीयूष कुमार, नवादा के प्लस टू कोनादपुर के अभिषेक राज और सारण के शिव जन्म राय कॉलेज की तनु कुमार के एक जैसे मार्क्स रहे। इन तीनों ने 468 अंक हासिल कर पांचवां स्थान हासिल किया।
  • रैंक 6 – छठे स्थान पर नवादा के केएलएस कॉलेज की रुचिका राज रहीं जिन्होंने 466 अंक (93.2 फीसदी) हासिल की।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, इंटरमीडिएट के लिए रिजल्ट लिंक खोलें।
  • रोल नंबर और/या अन्य पूछे गए विवरण दर्ज करें।
  • लॉग इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
  • इन वेबसाइट से भी देखें रिजल्ट
    biharboardonline.bihar.gov.in
    onlinebseb.in
    secondary.biharboardonline.com
What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments