जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: बागपत कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यहां की पुलिस बदमाशों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। अहेड़ा रेलवे फाटक पर देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से 10000 की नकदी और बाइक लूट कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने तलाश में कांबिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई भी पता नहीं चल सका। बाद में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूरजपुर महनवा गांव निवासी मनमोहन शर्मा पुत्र कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि वह नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर है और सोमवार रात्रि ड्यूटी खत्म कर गांव के ही सचिन शर्मा के साथ वापस लौट रहा था। बताया कि जैसे ही वे अहैड़ा रेलवे हाल्ट के समीप पहुंचे तो पीछे से आए तेज बाइक सवार बदमाशों ने टककर मारकर उनकी बाइक गिरा दी। जिसके बाद झाड़ियों के पीछे से निकले चार पांच बदमाशों ने फायरिंग करते हुए पीटना शुरू कर दिया और लूटपाट शुरू कर दी।
जहां मनमोहन शर्मा से 10 हजार रुपये की नकदी व बाइक लूट ली, जबकि सचिन शर्मा से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। जिसका पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। जहां आनन-फानन में एसपी नीरज कुमार जादौन, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का बागपत सीएचसी में उपचार कराया। जिसमें पीड़ितों ने कोतवाली पर तहरीर देकर लूटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने लूटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग सकी।