Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग गम्भीर

  • गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: थाना क्षेत्र के रहकड़ा पुलिया पर दो बाइको के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में शुकतीर्थ से गंगा स्नान कर जनपद सहारनपुर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घायलों को भोपा सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से तीन घायलों को गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव खजूरवाला निवासी सतीश, शुभनकर गिरी व संदीप कुमार सोमवार सुबह गंगा स्नान के लिए शुकतीर्थ आये थे दोपहर को जब तीनो बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए वही दूसरी बाइक पर सवार नई मंडी क्षेत्र के मखियाली निवासी कृष्ण व परविंदर को भी गंभीर चोटे आयी राहगीरो की सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने किसी तरह घायलों को भोपा सीएचसी पर पहुंचाया जहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है अभी किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है

दूसरे जनपद में पहुंचे एक बाइक पर तीन श्रद्धालु

सोमवार दोपहर रहकडा पुलिया पर हुए हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिनमें एक बाइक पर सवार तीन श्रद्धालु जनपद सहारनपुर के निवासी है यह सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ पहुंच गए परंतु रास्ते में किसी भी चौकी या थाने पर इन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया गया बाइक सवारों की चेकिंग क्यों नहीं की गई यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है

हादसों के बाद भी नहीं लेते सबक

आजकल के माहौल में बिना हेलमेट एक बाइक पर तीन सवारियों को बैठा कर चलना जैसे फैशन बन गया है रोजाना हो रहे हादसों से भी बाइक सवार कोई सबक नहीं ले रहे हैं और अपने साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img