Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहस्तिनापुर में घर के बाहर दामाद की निर्मम हत्या, मां-भाई गंभीर घायल

हस्तिनापुर में घर के बाहर दामाद की निर्मम हत्या, मां-भाई गंभीर घायल

- Advertisement -
  • दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, पत्नी, सास, ससुर और साला गिरफ्तार
  • कोर्ट मैरिज के बाद शादी कैंसिल का चल रहा था मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/हस्तिनापुर: कस्बे में डेढ़ साल पहले बेटी के कोर्ट मैरिज करने से खफा चल रहे परिवार के लोगों ने बुधवार को घर के सामने से निकल कर जा रहे दामाद की बलकटी से हमला करके निर्मम हत्या कर दी। बेटे पर जानलेवा हमले को देख बचाव में आई मां और भाई पर भी हमला कर दिया गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के मामले में युवक की पत्नी, सास, ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

04 22

एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रदीप ने पड़ोस में रहने वाली युवती निकिता से डेढ़ साल पहल कोर्ट मैरिज की थी। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी। इस बीच में निकिता के पिता ने अपनी बेटी पर दबाब डालकर कोर्ट मैरिज कैंसिल कराने के लिये कोर्ट में वाद दायर कर दिया था। तभी से निकिता अपने घर पर रह रही थी। बुधवार को दोपहर तीन बजे के करीब प्रदीप पुत्र अनिल किसी काम से जा रहा था

तभी निकिता के भाई विनय, पिता कर्मसिंह समेत अन्य लोगों ने प्रदीप को घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। प्रदीप ने जब इसका विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया। इस बीच प्रदीप की सास बबीता और पत्नी निकिता भी आ गई और पति का विरोध करने लगी। तभी प्रदीप के ससुर अ‍ौर साले ने बलकटी से प्रदीप के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

प्रदीप के पिछले हिस्से में घातक वार होने से प्रदीप बुरी तरह से घायल होकर गिरने वाला ही थी कि प्रदीप की मां प्रेमवती बीच बचाव के लिये आई तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने प्रदीप के भाई अमित को भी घायल कर दिया। जमीन पर लहूलुहान पड़े प्रदीप की थोड़ी देर तड़पने के बाद मौत हो गई। हत्या करने के बाद हमलावरों के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी

05 21

और गाली-गलौज करते हुए घर में चले गए। दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस तीनों घायलों को मवाना सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया।

लगभग डेढ़ साल पूर्व हुई थी कोर्ट मैरिज

प्रदीप ने आरोपी पक्ष की लड़की से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद से ही आरोपी की पुत्री प्रदीप के साथ में रहकर परिजनों के साथ रह रही थी। जिसे लेकर प्रदीप और आरोपी की लड़की है, विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट में विचाराधीन है।

शिवपुरम में गृह-क्लेश में महिला ने लगाई फ ांसी

मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र शिवपुरम में एक महिला ने गृह-क्लेश के चलते फांसी लगा जान दे दी। परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। टीपी नगर थाना क्षेत्र शिवपुरम चांदना चौक निवासी सुमित स्पोर्ट्स शोरुम में कर्मचारी है। सुमित के तीन बच्चे हैं।

बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास सुमित की पत्नी पूजा उम्र 25 वर्ष ने कमरे में पंखे के कुंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। शाम के वक्त सुमित ने कमरे में पत्नी पूजा का शव लटके देखा तो होश फाख्ता हो गए। परिजन आनन फानन में पूजा का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आत्महत्या की वजह गृह-क्लेश होना बताया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments