Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबिन स्वीकृति के काटी अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर

बिन स्वीकृति के काटी अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर

- Advertisement -
  • ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान भूमाफिया हुआ फरार

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: नगर में बिन स्वीकृति के काटी गई अवैध कालोनियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को नायब तहसीलदार गौरव कुमार राजस्व टीम के साथ में खुरगान बाईपास के निकट पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध कालोनी पर जेसीबी मशीन चलवाते हुए प्लाटिग के बाद भरी गई बुनियाद को खुर्द-बुर्द करा दिया। यहां करीब तीन बीघा भूमि पर अवैध कालोनी काटी गई थी। पास में ही पीर के मजार की भूमि भी स्थित है, जिसकी आड़ में भूमाफिया द्वारा प्लाटिंग की गई थी। वहीं, टीम के पहुंचने से पहले ही भूमाफिया फरार हो गया, जिसके खिलाफ प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

इससे पूर्व टीम ने खुरगान रोड किनारे स्थित एक कालोनी पर भू आंशिक रूप से खुर्द-बुर्द करने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन इसी दौरान कालोनी काट रहे व्यक्ति ने मौके पर कृषि भूमि को अकृषि में दर्ज कराने संबंधित सभी दस्तावेज टीम को दिखा दिए, जिस पर कार्रवाई रोक दी गई। टीम में कानूनगो नरेश मलिक, लेखपाल मुजक्किर खान आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments