Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए जगह-जगह कैंप

कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए जगह-जगह कैंप

- Advertisement -
  • स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने की पूल सैंपलिंग, डीएम और सीएमओ ने की जांच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूरे शहर में जगह जगह पूल सैंपलिंग के लिए कैंप लगाए हैं। डीएम के. बालाजी व सीएमओ डा. राजकुमार ने तमाम कैंपों में मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अतुल कुमार ने संक्रमण की रफ्तार पर लगाम को सैंपलों की संख्या व दायरा बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।

जिसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम अलर्ट मोड में आ गयी। सर्विलांस टीम ने पल्लवपुरम के अलावा परतापुर दिल्ली की सीमा पर भी कैंप लगाए। यहां लोगों के टेम्प्रेचर की जांच की गयी है। जिन लोगों में लक्षण नजर आए उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

हालांकि परतापुर में रविवार की शाम को संक्रमण के संदिग्धोें का पता करने के लिए लगाए गए कैंप की वजह से जाम सरीखे हालात बन गए। बड़ी संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। हालांकि अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि संक्रमण से निपटने के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा। लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से सहयोग करना चाहिए। सोसाइटी को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए यह बेहद जरूरी है।

पल्लवपुरम में कोरोना की जांच के लिए लगा शिविर

पल्लवपुरम फेज दो के क्यू पाके ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हैड़ा द्वारा कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 203 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। शिविर का निरीक्षण करने के लिए डीएम के. बालाजी एवं सीएमओ डा. राजकुमार एसीएमओ डा. संदीप श्रीवास्तव पहुंचे।

डीएम ने शिविर में किस तरह जांच की जा रही है। इसको देखा। इसके बाद पल्हैड़ा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. अनीस अहमद से विभिन्न जानकारी ली। डा. अनीस अहमद ने बताया कि 203 लोगों की शिविर में जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस दौरान डा. रोबिन, वंदना, सुशील, मोनू आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments