- किसान मजदूर संगठित होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें: राकेश टिकैत
जनवाणी संवाददाता |
शाहपुर: गांव गोयला के आर्य समाज मंदिर में भाकियू द्वारा आयोजित किसान मजदूर महिला चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसान व मजदूरों की विरोधी है। किसान व मजदूरों को संगठित होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने को कमर कसनी होगी। चौपाल में आसपास के गांवों की महिला व भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे। गांव गोयला में आयोजित भाकियू की किसान मजदूर महिला चौपाल में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसान व मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
किसानों को बर्बाद करने के लिए नई नई नीतियां लाई जा रही है। राकेश टिकैत ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार अभी हाल में ही देश मे विदेशी दूध की आपूर्ति कर देश मे दूध सप्लाई करेगी जिससे देश के दुग्ध उत्पादकों को नुकसान होगा। जो कम्पनी दूध की सप्लाई करेगी वह कम्पनी बाद में मनमाने दामो पर दूध बेचेगी। उन्होंने किसानों व मजदूरों को एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं को भी इस लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया। राकेश टिकैत ने कहा कि महिला विंग अभी तक जिले व प्रदेश स्तर तक ही काम कर रहा था अब गांव दर गांव महिला विंग का गठन किया जाएगा। चौपाल में मौजूद मुख्य अतिथि सुनीता टिकैत ने भी भाकियू कार्यकर्ताओ का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। चौपाल की अध्यक्षता शांति देवी व संचालन बबली त्यागी व सोनिया सैनी ने किया।
चौपाल में ओमबीरी देवी नरेश टिकैत की बहन, नीलम देवी जिलाध्यक्ष महिला विंग हापुड़, फरमाना , सोनिया सैनी जिलाध्यक्ष महिला विंग मुजफ्फरनगर , बबली त्यागी अध्यक्ष प, उ, प, महिला विंग, आदि आसपास के गांवों के सैकड़ों महिला व भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।