Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatमुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1793 मरीजों की जांच

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1793 मरीजों की जांच

- Advertisement -
  • 23 स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 195 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड किए गए वितरित
  • सीएमओ ने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, मुनादी कराकर मरीजों को बुलाने के आदेश 

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: जनपद भर में रविवार को 23 स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेलों में चिकित्सकों ने 1793 मरीजों की जांच करने के बाद दवाई वितरित की और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के 195 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।

वहीं सीएमओ व बागपत सीएचसी अधीक्षक ने भी कई स्थानों पर निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि वह मुनादी कराकर मरीजों को बुलाए, ताकि वह बीबी अपनी जांच करा सकें।

रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाए गए और यह मेला 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गयाा और इनमें चिकित्सकों द्वारा 1793 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें पुरुष 612, महिला 965, बच्चे 216 थे, जिनमें 44 डॉक्टर, 156 पैरामेडिकल रहे और उन्होंने मरीजों का उपचार किया। मेले में 195 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

सीएमओ डा. आरके टंडन व सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने कई स्थानों पर मेले का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से मरीजों का ठीक से उपचार करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि जहां मरीज कम आ रहे है और यदि किसी को इसकी जानकारी नहीं है तो इसके लिए मुनादी कराकर जानकारी दी जाए, ताकि मरीज समय से अपनी जांच करा सकें। वहीं सीएचसी अधीक्षक बागपत डा. विभाष राजपूत ने ठाकुर द्वारा स्वास्थय केन्द्र, अग्रवाल मंडी टटीरी, सरूरपुर कलां आदि स्थानों का निरीक्षण किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments