Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsसमर कैंप में निखरती है बच्चों की प्रतिभाएं

समर कैंप में निखरती है बच्चों की प्रतिभाएं

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नारसन: नारसन ब्लॉक की योगेश्वर पब्लिक स्कूल द्वारा 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली होनहार खिलाड़ियों की क्षमताओं का विकास करना है। प्रशिक्षण शिविर में योग , वॉलीबॉल, फुटबॉल, डांस तथा शारीरिक क्षमता के विकास हेतु संसाधनों पर ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रबंधक जितेन पुंडीर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को रचनात्मक क्रियाओं के महत्व की जानकारी दी। प्रधानाचार्य मनीषा पुंडीर ने प्रबंधक को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा है कि समर कैंप के माध्यम से प्रशिक्षकों ने छात्रों के अंदर छिपी उनकी रचनात्मक शक्ति को पहचानकर उसको निखारने का काम किया जाएगा। भविष्य में भी छात्रों के रचनात्मक विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।

बच्चो में बड़ी प्रतिभाएं होती है, जरूरत है उनमें निखार लाए जाने की है। शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन अति आवश्यक है समर कैंप में बच्चे जो खेल खेल में ज्ञान प्राप्त करेंगे वह आने वाले समय में बच्चो के जीवन में सवारने में काम आयेगा। समर कैंप के प्रशिक्षुओं ने कहा है कि स्टूडेंट्स में छिपी प्रतिभा तो निखरती ही है।

साथ ही छुट्टियों का सदुपयोग भी होता है। इसके अलावा उन्हें खेल-खेल में नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलता है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक विपिन राजपूत सहयोगी मोहित तथा योग प्रशिक्षक निक्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments