Tuesday, November 28, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नगरायुक्त ने दिए नोटिस के निर्देश

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नगरायुक्त ने दिए नोटिस के निर्देश

- Advertisement -
  • नगरायुक्त ने किया घंटाघर पर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड का निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन अम्बाला रोड का आज सुबह स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने एसीईओ व अपर नगरायुक्त राजेश यादव के साथ निरीक्षण किया और घंटाघर से स्काई लार्क तक 30 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों का प्रावधान नही मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को नोटिस देने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज बुधवार की सुबह एसीईओ व अपर नगरायुक्त राजेश यादव के साथ जब घंटाघर पहुंची तो कार्यदायी संस्था आरसीसी द्वारा डीबीएम कार्य कराये जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन निर्माण कार्यो के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों की अनदेखी दिखाई दी तो नगरायुक्त ने आरसीसी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने घंटाघर से स्काई लार्क तक 30 नवम्बर तक कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर उनसे समन्वय करते हुए कार्य पूरा कराएं। उन्होंने कार्य में देरी के लिए जल निगम को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने कहा कि घंटाघर से एसएएम कॉलेज तक जल निगम का जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है उन स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य शुरु कराएं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समयबद्धता के साथ कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरसीसी को स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क के किनारे शेड बनायें और धूल से बचाव के लिए लगातार छिड़काव कराएं अन्यथा कंपनी से जुर्माना वसूला जायेगा।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेन्द्र गौतम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्रसिंह, अवर अभियंता आदित्य, कमलकांत, इशांक, प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिक आशीष पंवार, गौरव पंवार, शुभम शर्मा, आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेश व इंजीनियर अरुण चौधरी आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Recent Comments