Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

सड़क पर आम-जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबन्ध में जनमानस में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 04 फरवरी, 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क पर आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात नियमों से सम्बन्धी हैण्डबिल, पम्पलेट आदि का वितरण किया गया तथा लोगो को यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी।

लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटवेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा कोहरे के समय अपने वाहन में रिफ्लेटर टेप लगाने एवं उल्टी दिशा/ओवरस्पीड में वाहन का संचालन न करने की अपील की गयी। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में वीडियों क्लिप एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियम के बारें में निरन्तर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज बलरामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बलरामपुर के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सी0बी0एस0सी0 बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य को आमंत्रित किया गया जिसमें बच्चों को आने-जाने हेतु प्रयुक्त होने वाले वाहनों के चालक के ड्राइविंग लाइसेन्स एवं चरित्र सत्यापन, फिटनेस एवं विद्यालय वाहन सुरक्षा समिति की बैठक समय से कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों/स्कूलों में सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्र/छात्राओं के मध्य यातायात नियम सम्बन्धी प्रतियोगिता/प्रदर्शनी आयोजित कराएं जाए।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव, सीओ ट्रैफिक ज्योति श्री, आर0आई0 प्रदीप कुमार, समस्त प्रधानाचार्य, प्रवक्ता सुरेश कुमार मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img