- राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जहरीली शराब से हो रही मौतों का संज्ञान लेते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने देश के राष्टÑपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो से जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतें होने की बहुत ज्यादा खबरें आ रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने मे पूरी तरह विफल है।
जैसे की उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन करने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब से परिवारों के चिराग बुझ गए है। जनपद में भी कैमिकल युक्त घटिया शराब व चरस, स्मैक गली मोहल्लों में बिक रही है। नशे की लत छोटे बच्चे और युवा पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, सेवादल के प्रदेश महासचिव वैभव गर्ग, शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, प्रवीण तरार, डा़ श्रीपाल उपाध्याय, जावेदखान, धमेन्द्र काम्बोज, धीरज उपाध्याय, श्यामलाल शर्मा, विनोद अत्री, राहुल शर्मा, महिपाल शर्मा, सुमित सहगल आदि मौजूद रहे।