- ग्राम खैरुल्लापुर की महिलाएं पहुंची तहसील
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: तहसील के ग्राम खैरुल्लापुर उर्फ शाहपुर की महिलाओं ने तहसील पहुंच कर उनके खेत में खड़ी फसल को उजाड़ कर जबरन मिट्टी उठाने वाले ठेकेदार के खिलाफ शिकायत कर उस पर कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को तहसील पहुंची महिलाओं ने कहा कि उनकी आराजी में आलू व मिर्च की फसल खड़ी है।
नदी पर बांध बनाने वाला ठेकेदार उनकी आराजी से जबरदस्ती फसल को उजाड़ कर मिट्टी उठा रहा है जबकि ठेकेदार को नदी के किनारे बांध बनाने चाहिए थे, लेकिन ठेकेदार उनके खेत में खड़ी फसल उजाड़ कर मिट्टी उठा रही है।ठेकेदार द्वारा फसल उजाड़ने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के कुछ लोगों ने जब ठेकेदार को मिट्टी उठाने के लिए मना किया और जबरदस्ती लगातार खेत से मिट्टी उठा रहा है। जिससे उनकी फसल के नष्ट होने से काफी परेशानी होगी, उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा। एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं में रेखा, चन्द्रो, लक्ष्मी कुसुम, सुधा, सुनीता आदि शामिल रही।