Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsदेहरादून में आज चल रहा है कोरोना टीकाकरण महाअभियान

देहरादून में आज चल रहा है कोरोना टीकाकरण महाअभियान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देहरादून जिले में आज कोविड टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है। कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हासिल करने के लिए अब हर सोमवार को महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी 250 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

 कामकाजी लाभार्थियों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध

देहरादून जनपद में चार ऐसे टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें कामकाजी लाभार्थियों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

जो लोग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यालय में ड्यूटी पर रहते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा। इसमें सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र देहरादून और सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र ऋषिकेश में सुबह सात से सुबह 10 बजे तक टीके लगेंगे।

समय पर टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगाएं

वहीं घंटाघर स्थित केंद्र और त्रिवेणी घाट टीकाकरण केंद्र ऋषिकेश में शाम पांच से रात 10 बजे तक टीके लगेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

डॉ मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने लाभार्थियों से अपील की है कि कोविड टीके से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए नियत समय पर टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि महा अभियान द्वारा दूसरी खुराक के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments