Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेडिकल स्टाफ पर कोरोना का बड़ा हमला

मेडिकल स्टाफ पर कोरोना का बड़ा हमला

- Advertisement -
  • महामारी में दूसरों का बचाव करने वाली टीम की एक नर्स की मौत, सीएमओ कार्यालय के एसीएमओ संक्रमित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा हमला बोला है। संक्रमण के चलते मेडिकल की स्टाफ नर्स आशा त्यागी की मौत हो गयी। सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएमओ डा. एसएस चौधरी के संक्रमित पाए गए हैं। जबकि मेडिकल के माइक्रोबॉयलोजी लैब के सैंपल कर्मचारी रविकांत संक्रमित पाया गया है।

एसएस चौधरी में लक्षण नजर आने के बाद रविवार को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार को आयी रिपोर्ट में डा. एसएस चौधरी संक्रमित पाए गए तो सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसीएमओ के संक्रमित होने और मेडिकल की स्टाफ नर्स की मौत पर डीजी हेल्थ को रिपोर्ट भेजी गयी है।

स्टाफ नर्स की मौत से हड़कंप

कोरोना के चलते मेडिकल में स्टाफ की पहली मौत से हड़कंप मचा हुआ है। कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती स्टाफ नर्स आशा त्यागी की संक्रमण के चलते मौत हो गयी। उनकी मौत से स्टाफ में हड़कंप मचा है। उनके पति सतीश त्यागी व पुत्र भी संक्रमित हैं। उन्हें 29 अगस्त को संक्रमित पाए जाने की वजह से भर्ती कराया गया था।

मेडिकल के ओपीडी व कोविड-19 आइसोलेशन समेत कई वार्ड में वह ड्यूटी कर चुकी थीं। उनकी लास्ट ड्यूटी ओपीडी में थी, जहां वह लक्षण पाए जाने के बाद संक्रमित पायी गयी थीं। वह कई दिन तक भर्ती रहीं। बताया गया है कि बीते शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी। रविवार को तबीयत ज्यादा खराब हो गयी। उनको वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशोें के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

लैब टेक्निशियन भी संक्रमित

माइक्रोबॉयलोजी लैब के टेक्निशियन के संक्रमित आने के बाद स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। सरधना निवासी रविकांत शर्मा के परिजनों व स्टाफ के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।

फिलहाल लैब में काम बंद करा दिया गया है। बताया गया है कि सैनिटाइज होने तक काम बंद रहेगा। हालांकि सैंपलों की टेस्टिंग का काम जारी रखा गया है। पहले भी मुनेश नाम का कर्मचारी संक्रमित आ चुका है।

वहीं, दूसरी ओर यदि कैंपस की बात की जाए तो जूनियर डाक्टरों, कई सीनियर स्टाफ नर्स व पूर्व कर्मचारियों तथा कैंपस में रहने वालों समेत अब तक दो दर्जन से ज्यादा संक्रमित पाए जा चुके हैं।

मेडिकल कैंपस में जिस तेजी से संक्रमण के केस आ रहे हैं। मेडिकल के सीनियर भी मान रहे हैं वो बेहद डराने वाली स्थिति है। इसको काबू पाया जाना बेहद जरूरी है।

मेडिकल सर्जरी के डाक्टर और एक नर्स भी संक्रमित

मेडिकल के सर्जरी विभाग के एक डाक्टर व एक नर्स बबीता संक्रमित पाए गए हैं। सर्जरी के डाक्टर व नर्स के संक्रमित पाए जाने से विभाग के बाकी स्टाफ में हडकंप मचा हुआ है। इससे पूर्व मेडिकल के लैब कर्मचारी भी सोमवार को ही संक्रमित आए हैं। मेडिकल के स्टाफ में इन दिनों संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। इससे स्टाफ में जबरदस्त दहशत है। उनका कहना है कि सैनिटेशन सरीखे उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

कर्मचारी नेताओं ने की सैनिटेशन की मांग

मेडिकल के सीनियर कर्मचारी नेता विपिन त्यागी व राजीव शर्मा ने सीएमएस डा. धीरजराज से पूरे कैंपस को सैनिटाइज कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब तक करीब दो दर्जन संक्रमित आ चुके हैं। इसके बाद भी कैंपस को सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा है। इससे कैंपस में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के आसार नजर आ रहे हैं। कैंपस में रहने वाले परिवारों के लिए यह बड़ा खतरा साबित होता जा रहा है। विपिन त्यागी ने कहा कि यह लापरवाही का मामला है।

एसीएमओ संक्रमित, फिर भी काम

सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएमओ डा. एसएस चौधरी संक्रमित पाए गए, लेकिन उसके बाद भी कार्यालय में पूर्व की भांति काम चलता रहा। सबको गाइड लाइन व प्रोटोकॉल की शिक्षा देने वाले स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी के कार्यालय में ही इसको लेकर लापरवाही नजर आयी। एसीएमओ के संक्रमित आने के बाद कार्यालय को कम से कम 24 घंटे के लिए सील किया जाना चाहिए था ताकि सैनिटाइजेशन कराया जा सके। जैसा कि अन्य कार्यालय में होता रहा है।

एसीएमओ संक्रमित सीएमओ को छोड़ स्टाफ भागा, हड़कंप

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी नहीं बच पा रहे हैं। सोमवार को जब एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रोटोकॉल डा. एसएस चौधरी संक्रमित हुई तो सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया और पूरा स्टाफ आफिस छोड़कर भाग गया। एक समय स्थिति ऐसी भी आई कि सीएमओ अपने आफिस में अकेले बैठे रह गए। यही कारण रहा कि सोमवार को कोरोना रिपोर्ट बनने में काफी देरी लगी। बाद में कार्यालय के 50 लोगों की जांच कराई गई। वहीं, संक्रमित एसीएमओ को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दोपहर के वक्त सीएमओ कार्यालय में कामकाज रोजमर्रा की तरह चल रहा था। सीएमओ डा. राजकुमार अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी उनके स्टाफ ने आकर बताया कि एसीएमओ संक्रमित निकले हैं। ये सुनकर सीएमओ हैरत में पड़ गए। जब इसकी जानकारी अन्य स्टाफ को हुई तो संक्रमण के डर से तीनों मंजिल में स्थित विभागों का स्टाफ वहां से निकल कर बाहर आ गया। सीएमओ अपने आफिस में अकेले रह गए। सीएमओ कार्यालय में सभी की जांच की गई, और वो निगेटिव मिले। डा. एसएस चौधरी को सोमवार सुबह उन्हें बुखार महसूस हुआ।

सीएमओ ने टीम बुलाकर उनकी एंटीजन जांच कराई, जिसमें वो पाजिटव आ गए। इसका पता चलते ही कर्मचारियों ने आफिस बंद कर दिया। दोपहर बुलाई गई एमओवाईसी की मीटिंग टाल दी गई। तमाम कर्मचारी डर के मारे घर ही चले गए। इससे सीएमओ आफिस का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि पूरे आफिस को सैनिटाइज कराया जाएगा और इसके बाद कामकाज चलेगा। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के तमाम डाक्टर पहले ही संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 173 पॉजिटिव, दो की मौत

कोरोना ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। सोमवार को हुई 2886 लोगों की टेस्टिंग में 173 लोग पॉजिटिव निकले हैं। जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जनपद में अब तक 4978 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं। वहीं, 133 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1414 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और 3756 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को हुई टेस्टिंग में 82 नये मामले आए हैं। जबकि 91 मामले संपर्क में आने वालों के है। संजय नगर में चार लोग संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए है। रोहटा रोड विकासपुरी के चार, नंदन नगर टीपी नगर के तीन और रघुकुल विहार टीपी नगर के दो लोग चपेट में आए हैं।

अनूपनगर फाजलपुर के चार छात्र, चखड़ौली और मिकी हाउस किला रोड के दो-दो लोग संक्रमित निकले हैं। जागृति विहार की तीन महिलाएं, हरि नगर के एक शिक्षक समेत दो लोग संक्रमित हो गए। सरस्वती लोक के दो शिक्षक और टेलीकॉम आपरेटर, शास्त्रीनगर के दो ड्राइवर, पुलिस लाइन का एक सिपाही, सरूरपुर का कम्प्यूटर आपरेटर, कंकरखेड़ा निवासी आर्मी 510 वर्कशाप के दो कर्मचारी, ब्रह्मपुरी सदर के दो लोग पॉजिटिव निकले हैं।

बीआई लाइन मेरठ के बिजनेसमैन, साबुनगोदाम के दो व्यापारी संक्रमित निकले हैं। गगन इन्क्लेव निवासी आर्मी वर्कशाप 510 के कर्मचारी, सदर कबाड़ी बाजार की तीन गृहणियां, नटेशपुरम कंकरखेड़ा के चार लोग संक्रमित हुए। संजय नगर प्रभात नगर के एक ही परिवार के छह लोग संक्रमण की चपेट में आ गए।

इसके बगल में ही पांडव नगर के दो लोग और न्यू सर्वोदय कालोनी संजय नगर के एक लोग के अलावा रुड़की रोड की कालोनियों एकता नगर, सनसिटी कालोनी, शिव नगर मोदीपुरम में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ईस्टर्न कचहरी रोड शिवाजी रोड के चार लोग, शताब्दी नगर के बैंकर समेत दो लोग, देवलोक कालोनी के पांच लोग सरायलाल दास के दो लोग संक्रमित हुए। रिठानी के अंबेडकर नगर के तीन लोग, डिफेंस कालोनी के बिजनेसमैन, शास्त्रीनगर के चार लोग, लालकुर्ती बड़ा बाजार की एक महिला पॉजिटिव निकली है। सीएमओ ने बताया कि आज 55 महिलाएं संक्रमित निकली है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments