जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: सोमवार को मोरना स्थित पीताम्बर नाथ बाबलेराम महाराज के थलें पर जेठ मास के अंतिम सोमवार को होने वाले वार्षिक भंडारें का आयोजन बडे हर्षोउल्लास के साथ हुआ। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के श्रद्धालुओं ने भंडारें का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों के अनुसार थलें पर सच्चें मन से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं।
सोमवार को यहां भंडारें का आयोजन किया जाता है किन्तु जेठ मास का भंडारा विशाल होता है, इसी क्रम में एक भक्त ने मनोंकामना पूरी होने पर भडारें का आयोजन कराया। आश्रम के सेवादार पुष्पेन्द्र ने बताया कि बाबा की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है। बाबा के चमत्कार के कई उदाहरण स्थानीय भक्तों ने देखें हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1