- मनचलों ने पीछा कर किशोरी का स्कूल छुड़वाया
- पीड़ित परिवार ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा में एक किशोरी शोहदों के आतंक के चलते इतनी भयभीत हुई कि उसने स्कू ल जाना बंद कर दिया। शोहदों ने स्कूल जाती एक छात्रा का पीछा कर उस पर अश्लील टिप्पणी की। जब शोहदे अपनी आदतों से बाज नहीं आये तो किशोरी के परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन वहां भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस आॅफिस पर कप्तान से कार्रवाई की गुहार लगाई। कप्तान ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र लक्खीपुरा निवासी एक किशोर के परिजनों का आरोप है कि उनकी 12 वर्षीया बेटी रोज स्कूल जाती है, लेकिन रास्ते में तीन चार युवक आकिब पुत्र कासिम, वासिक पुत्र कासिम, फरहान पुत्र सरफराज उनकी बेटी का घर के बाहर से स्कूल तक पीछा करना शुरु कर देते हैं, लेकिन कई बार उन्होंने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की। जिसके बाद उन्होंने युवकों से शिकायत की तो सभी उनके घर में घुस आये और तमंचे दिखाकर धमकी देकर चले गये।
किशोरी के परिजनों ने थाना लिसाड़ी गेट पिलोखड़ी चौकी पर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार मंगलवार को एसएसपी से मिला और शोहदों पर कार्रवाई की मांग की। उधर एसएसपी ने थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मनचलों ने पुलिस के सामने की छात्रा से छेड़छाड़
सरधना: नगर में मनचलों को आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है कि मनचले पुलिस के सामने भी दुस्साहस दिखा रहे हैं। मंगलवर को बाइक सवार मनचलों ने कॉलेज के बाहर पुलिस के सामने ही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर छात्रा ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने एक मनचले को मौके पर दबोच लिया, जबकि दो मनचले फरार होने में कामयाब रहे।
सरधना में मनचलों ने जमकर आतंक मचा रखा है। मनचले आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। जिसको लेकर कई बार शांतिभंग होने का खतरा भी बन चुका है। मगर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। गर्ल्स कॉलेज की छुट्टी के दौरान छेड़छाड़ की अधिक घटनाएं हो रही हैं। मनचलों का दुस्साहस इतना है कि पुलिस के सामने भी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को थाने के निकट स्थित गर्ल्स कॉलेज की छुट्टी के दौरान पुलिस पिकैट गश्त कर रही थी।
तभी तीन मनचले वहां पहुंचे और एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर छात्रा ने शोर मचा दिया। यह देख पुलिस ने एक मनचले को दौड़कर दबोच लिया, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई। समाचार लिखे जाने तक मामले में लिखा पढ़ी नहीं हो सकी थी।