- वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लालकुर्ती पैंठ एरिया में मंगलवार की दोपहर एक दुकान में अचानक बड़ा अजगर निकल आने से घंटों हड़कंप मचा रहा। अजगर की जानकारी मिलने के बाद दुकान मालिक दुकान दशहत के चलते छोड़ कर बाहर निकल आया। आसपास के दुकानदार भी बुरी तरह डर गए। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को काबू किया। पैंठ एरिया में अर्जुन की रामा गारमेंट की नाम से दुकान है। उनका रेडिमेट कोट व अन्य फैंसी कपड़ों का काम है।
आज दोपहर उनको अचानक जहां कोट टंगे थे वहां कुछ सरसराहट महसूस हुई। उसने जाकर देखा तो एक बड़ा अजगर वहां रेंग रहा था। अजगर देखकर वह बुरी तरह से घबरा गया। पड़ोसियों को खबर दी तो वो भी भीतर गए। पुलिस को सूचना दी गयी। एसओ लालकुर्ती इंदू वर्मा और कुछ देर बाद वहां वन विभाग की टीम भी पहुंच गयी। वन विभाग कर्मियों ने प्रयास कर अजगर को पकड़ लिया और उसको जंगल में छोड़ने के लिए ले गए। माना जा रहा है कि यह अजगर नाले से छत के रास्ते कपड़ों की इस दुकान तक पहुंचा।