Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

हल्की कहासुनी के बाद हुआ विवाद, बुजुर्ग की मौत

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: कैलाशपुर गांव में मंदिर भूमि को लेकर काफी समय से चल रहे विवाद में दो अलग अलग समुदाय में गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने 7 लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

अलग-अलग समुदाय के मामले को देखते हुए एसओ भानुप्रताप व एसपी सिटी विनीत भटनागर भारी पुलिस बल को लेकर गांव पहुंचे। एहतियात गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।

53 14

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कैलाशपुर गांव में किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। गाली गलौज के बाद मारपीट भी हुई। इस दौरान जगदीश पुत्र रूपराम 70 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

54 13

एसओ भानु प्रताप सिंह ने घटना की सूचना उच्चधिकारियों को दी। जिसके बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर भारी बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। मृतक जगदीश की पत्नी सीता देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि इसरार, इस्तखार, दानिश, इसराना, अरशद, दिलशाद, शहबान कल शाम भी गोबर डालने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे। शुक्रवार सुबह बेवजह इन लोगों ने घर पर चढ़ाई कर दी। गालियां देने लगे, जब रोका गया तो मारपीट शुरू कर दी।

55 13

मृतक की पत्नी ने लिखित तहरीर में यह भी बताया कि कुछ सालों से मंदिर भूमि को लेकर विवाद कोर्ट में चल रहा है। मंदिर की खुंदश को लेकर गोबर डालने का बहाना रंजिशन इरादा कर के घर पर चढ़ाई कर दी गई। एसओ भानुप्रताप ने बताया कि हल्की कहासुनी के बाद गांव में विवाद हो गया था।

जिसमें जगदीश की मृत्यु हो गई है। परिजनों ने 7 लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। दो समुदाय का मामले को देखते हुए एहतियातन गांव में पीएसी बल लगा दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img