Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसात सीट, 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

सात सीट, 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

- Advertisement -
  • कृषि विवि में होगी सरधना, सिवालखास, हस्तिनापुर की मतगणना, लोहियानगर मंडी में होगी शहर, कैंट, दक्षिण व किठौर विधानसभा की मतगणना
  • सुबह आठ बजे से कृषि विवि और लोहिया नगर मंडी में होगी मतगणना
  • आधी रात के बाद तैनात हो जाएगी फोर्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विधानसभा चुनाव के लिये मेरठ की सात सीटों पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा। इसके लिये सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विवि और लोहिया नगर मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु होगी। मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। कृषि विवि में हस्तिनापुर, सरधना और सिवालखास की और लोहिया नगर मंडी में शहर, दक्षिण, कैंट और किठौर विधानसभा की मतगणना होगी। 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छह सीटों पर और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर विजयश्री हासिल की थी।

12 6

जिला निर्वाचन अधिकारी के. बालाजी ने बताया कि जनपद की सभी सात विधान सभाओं में मिलाकर कुल 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सिवालखास में 69 प्रतिशत,सरधना में 63.90 प्रतिशत, हस्तिनापुर में 65 प्रतिशत, किठौर में 70.13 प्रतिशत, मेरठ कैन्ट में 61.08 प्रतिशत, मेरठ शहर में 65.73 प्रतिशत तथा मेरठ दक्षिण में 62.90 प्रतिशत मतदान हुआ। सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिये 23 हजार पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों को लगाया गया था। सात सीटों पर 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

इनके भाग्य का फैसला 2625849 मतदाताओं को करना था लेकिन 65.39 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के लिये 1540 बूथों पर वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई थी। मतदान में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 39 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे और वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 23 हजार अर्द्धसैन्य बल, पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में इस बार तीन विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना होगी।

सरधना, सिवालखास एवं हस्तिनापुर विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। मतगणना केंद्र पर रखी ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए पहले से ही कृषि विवि में प्रत्याशियों के समर्थक एक महीने से जमा है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों की देख करने का निर्देश जैसे ही सपाइयों को मिला तो उन्होंने ईवीएम मतगणना केंद्रों पर डेरा डाल लिया। बुधवार को मतगणना केंद्रों पर हजारों की तादाद में समर्थक जमा रहे।

मतदान केंद्र पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा, विधायक संगीत सोम, पूर्व विधायक गुलाम मौहम्मद के समर्थकों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्येक प्रत्याशियों ने अपने-अपने टैंट लगा दिए है। भाजपा, सपा और बसपा के प्रत्याशियों के कृषि विवि के बाहर में टैंट लग गए। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए व्यापक स्तर पर पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

प्रत्याशियों के समर्थकों ने डेरा डाला

रात में किसी तरह की गड़बड़ी न हो जाए। इसके लिए अभी से ही समर्थकों ने कृषि विवि में डेरा डाल दिया है। क्योकि विवि में किसी तरह की कोई गडबडी न हो जाए। इसके लिए प्रत्याशियों के समर्थक जमे हुए है। खुद प्रत्याशी बार-बार जाकर वहां मौका-मुआयना कर रहे है।

शहर के 95 प्वाइंटों पर पुलिस की रहेगी सख्त नजर

विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डेढ़ हजार पुलिसकर्मी सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विवि और लोहिया नगर स्थित मंडी में सुरक्षा के लिये 1500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। चार कंपनी अर्द्धसैन्य बलों के अलावा एक कंपनी पीएसी लगाई गई है। बुधवार को पुलिस लाइन में सभी थानेदारों और चौकी प्रभारियों को ब्रीफिंग दी गई कि किस तरह से डयूटी करनी है और भीड़ को नियंत्रित करना है।

10 6

नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा 4 एएसपी, 12 सीओ, 21 इंस्पेक्टर और 150 दारोगाओं को लगाया गया है। इसके अलावा 300 महिला पुलिसकर्मी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज हापुड़ रोड स्थित मंडी समिति और कृषि विवि में मतगणना स्थल बनाए गए हैं। दोनों मतगणना स्थल को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांट दिया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ और एक प्रशासनिक अफसर तथा जोन में एएसपी को लगाया गया।

चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। अगर कोई प्रत्याशी विजय जुलूस निकालेगा तो उनके और समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हर्ष फायरिंग की तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। मतगणना के पांच मीटर दायरे में एजेंट और ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके लिए ही पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। शहर और देहात के सभी संवेदनशील प्वाइंट पर भी पुलिस बल लगा दिया है। ऐसे 95प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है जहां पर मतगणना के बाद तनाव हो सकता है। इसके लिये संबंधित थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है।

सभी सीट पर नौ मार्च तक 4386 डाक मतपत्र आए

जिले की सातों विधानसभा सीट पर बुधवार नौ मार्च तक कुल 4386 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक किठौर सीट पर सर्वाधिक 958 डाक मत पहुंचे हैं। इनमें सेवा मतदाता मतों की संख्या 797 और निर्वाचन ड्यूटी मतों की तादाद 161 है। वहीं, सिवालखास सीट पर 890 डाक मत आए हैं। इनमें 811 सेवा मतदाता और 79 निर्वाचन ड्यूटी मत हैं। सधना सीट पर डाक मतों की कुल संख्या 870 और मेरठ कैंट में ऐसे मतों की तादाद 832 रही है। सभी डाक मतपत्रों को कोषागार में रखा गया है। जहां से सुबह छह बजे मतपत्रों को मतगणना स्थल भेजा जाएगा।

प्रशासन ने नहीं दी जानकारी

उधर, जिला प्रशासन की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि डाक मतपत्रों को किस वाहन नंबर से गिनती के लिए मतगणना केन्द्रों पर भेजा जाएगा। गाड़ी चालक कौन होगा। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर यह भी नहीं बताया गया है कि प्राप्त हुए डाक मतपत्रों को कितने बक्सों में रखकर सुबह गिनती वाले स्थान पर भेजा जाएगा। इस संबंध में पूछने पर अधिकारी एक-दूसरे के पाले में गेंद डालते रहे, मगर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई। यह हाल तब है जब सूबे के कई जिलों में डाक मतपत्रों के अवैध रूप से ले जाते पकड़ने जाने की खबरें लगातर आ रही है। उसके बावजूद भी डाक मतपत्रों के मामले में जानकारी देने से प्रशासनिक अमला बचता रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments