Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबिजली विभाग को हादसे का इंतजार, ये तस्वीर खोलती है पोल

बिजली विभाग को हादसे का इंतजार, ये तस्वीर खोलती है पोल

- Advertisement -
  • सड़क के बीचोबीच लगे मौत के विद्युत पोल, हादसा होने की प्रबल संभावना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में लगाए गए बेतरतीब विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहे हैं, इसके बाद भी विभागीय अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं। वैसे तो शहर के कई क्षेत्रों में सड़क पर पोल लगा दिए गए हैं, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत इंद्राचौक से बुढ़ाना गेट मार्ग पर है। मार्ग पर वाहनों के बढ़ने से आए दिन जाम की समस्या खड़ी हो रही है। यही नहीं सड़क के बीचोबीच लगे विद्युत पोल बिजली विभाग को हादसे का इंतजार करा रहे हैं। जहां ये तस्वीर पोल खोलती नजर आ रही है। रात के समय में बिजली न रहने के दौरान सड़क पर लगे विद्युत पोल से टकराने की संभावना बढ़ जाती है। इससे लोग परेशान है। नागरिकों ने कहा कि बीच सड़क से पोल हटाए जाने की जरूरत है।

08 7

इस पर विभागीय अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। जिले में आए दिन हादसे होने के बाद भी नहीं लगा सबक और जहां देखो वहां विद्युत पोल झुके हुए या फिर विद्युत ट्रांसफॉर्मर खुले जाल में दिखाई देगा और कहीं जगह तो सर्विस लाइनें भी कहीं नीचे झुकी हुई हैं। लोगों ने शिकायतें पर शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी नजरअंदाज कर देते हैं।

यातायात नियम के पालन की नसीहत

हादसों में हुई मौतों का जिक्र करते हुए लोगों को यातायात नियम का पालन करने की नसीहत दी थी। बातों में तो उन्होंने कई सावधानियां बरतने को कहीं थी लेकिन बीच सड़क हादसों को दावत दे रहे खंभों पर उनकी नजर कब पड़ेगी। हापुड़ रोड, इंद्रा चौक से बुढ़ाना गेट और वेस्ट एंड रोड में हर कदम पर हादसों को दावत देते खंभे खड़े हैं।

09 7

बीच सड़क पर विद्युत पोल लगे हैं। कोहरा पड़ने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इन मौत के खंभों को कौन हटवाएगा? चौड़ी सड़क पर फर्राटा भर रहे लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments