जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि, दिल्ली में सात लोग कोरोना की चपेट में मिले हैं। राजधानी में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि, कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 को लेकर सभी लोग अलर्ट हो जाएं। इसके बाद दिल्लीवासियों में हड़कंप मच गया।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बताया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ 6157 बेड हैं, जिसमें से सात मरीज भर्ती हुए हैं। अभी अस्पतालों में 6150 बेड खाली हैं।
तीन कोरोना के नए केस मिले
बता दें कि, बीते दिनों यानि मंगलवार को तीन कोरोना के नए केस मिले थे। सभी मरीजों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब राजधानी में 20 लाख 14 हजार 448 मामले संक्रमण के दर्ज हो चुके हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।