- कलक्ट्रेट पहुंचे लाेग, समस्या से निजात दिलाने की लगाई गुहार
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: रामपुरी मोहल्ले के लोग पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से परेशान हैं। सड़क जर्जर होने से चलने में दिक्कत हो रही है। सफाई नियमित ना होने के कारण गंदगी का अंबार लग गया है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका पैदा हो गई है।
रामपुरी कॉलोनी के निवासियों ने समस्याओं का निराकरण कराने के लिए बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई। बुजुर्ग रामरति ने बताया कि मोहल्ला रामपुरी के लोग काफी परेशानी में हैं। आधारभूत सुविधाओं से उन्हें वंचित किया जा रहा है। रामपुरी वासियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद की ओर से ना तो कोई सफाई कर्मी तैनात है और न ही सड़कों का निर्माण हो रहा है। सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे चलना मुहाल हो गया है। जर्जर सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। समय पर पानी नहीं आता।
पेयजल की समस्या पैदा हो गई है। रामपुरी वासियों ने कहा कि सभासद ने भी गत कार्यकाल में कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते नागरिक परेशानियों में घिरे रहे। डीएम से मांग की गई कि वह जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण कराएं एवं पेयजल व्यवस्था सुचारू कराएं। सफाई की भी नियमित व्यवस्था की जाए। इस दौरान सतीश, दामोदर, कंवरपाल, सौरभ और अनीता आदि शामिल रहे।