Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsवार्ड ब्वॉय द्वारा रिश्वत लेने के मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक...

वार्ड ब्वॉय द्वारा रिश्वत लेने के मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले…

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि बेहट (सहारनपुर) के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रिश्वत लिए जाने के प्रकरण संज्ञान में आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त चिकित्साधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी तलब की गई है।

वहीं, मऊ के सदर अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा पत्रकार पर हेलमेट फेंकने के मामले को भी बेहद गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है। निर्देश हैं कि एक कमेटी का गठन कर प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाए और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

औरैया के बिधूना में भी एक वार्ड ब्वॉय द्वारा रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सीएमओ औरैया को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण की जांच कराई जाए। दो फरवरी तक जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं है।

लगातार जारी हैं विभागीय कार्रवाई

जनवरी में डिप्टी सीएम की ओर से कई विभागीय कार्रवाई की गई हैं। इनमें बांदा के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का मामला भी शामिल था। इस प्रकरण में शासन स्तर से कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर के नागल में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाओं के प्रकरण को भी गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम की ओर से कार्रवाई की गई

एक अन्य प्रकरण के तहत जिला अस्पताल (फतेहपुर) में अव्यवस्थाओं के चलते नवजात की मृत्यु के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस माह कई अन्य मामलों में भी डिप्टी सीएम की ओर से कार्रवाई की गई हैं। उनका कहना है कि मामले की शिकायत मिलने पर तत्काल ही जांच कराई जाती है और जांच के उपरांत कार्रवाई की जाती है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments