Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsराज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू, किसानों के मुद्दे पर...

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू, किसानों के मुद्दे पर होगी बहस, सरकार-विपक्ष राज़ी 

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नए कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 70 दिन से किसान आंदोलन जारी है। इस कड़ाके की सर्दी में किसानों के मुद्दे ने बजट सत्र का माहौल गरमा दिया है।

मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामा के चलते राज्यसभा को चार बार और लोकसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। वहीं बजट सत्र के तीसरे दिन आज राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी है, जिसमें विपक्ष के फिर से हंगामा करने के आसार नजर आ रहे हैं।

किसानों के मुद्दों पर राज्यसभा में होगी चर्चा

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर साढ़े 14 घंटे तक चर्चा होगी। सरकार और विपक्ष में सहमति बन चुकी है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश। असम से भाजपा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने चर्चा की शुरुआत की।

संजय सिंह समेत तीन सांसद दिन भर के लिए निलंबित

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित किया, बैठक करीब पांच मिनट के लिए स्थगित ।

राज्यसभा में उठा पत्रकारों पर राजद्रोह के मामले दर्ज करने का मुद्दा

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्टों पर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामले दर्ज कराने का मुद्दा उठाया। सभापति वेंकैया नायडू ने आप सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता का नाम लेकर कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की।

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित। आप सांसद संजय सिंह ने वेल में आकर नारेबाजी की।

मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भड़के सभापति

सदन के भीतर मोबाइल फोन उपयोग पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह सदन की कार्यवाही चलाने के नियमों का उल्लंघन है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments