- “दिव्या अग्रवाल” ने “मोहसिन खान” के तारीफ के पुल बाँध दिए, साथ ही उन्हें चॉकलेट बॉय बताया
डिजिटल फीचर डेस्क |
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल टीवी की चर्चित एक्ट्रेस में से एक है हाल ही वो कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम के प्रोजेस्ट में जुटी हुई है जिसके चलते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने को एक्टर ‘मोहसिन खान’ के तारीफों के पुल बांध दिए।
मोहसिन खान हाल ही में ‘अनेरी वजानी’ के साथ उनका सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था। वहीं जल्द ही मोहसिन खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विजेता दिव्या अग्रवाल के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। दोनों ने प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है और इससे जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, ‘दिव्या अग्रवाल’ से ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के बीच एक फैन ने मोहसिन खान के साथ काम करने का अनुभव पूछा। फैन ने दिव्या से सवाल करते हुए लिखा, “मोहसिन के साथ काम करने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?” इसके जवाब में दिव्या अग्रवाल ने कहा, “मोहसिन खान के साथ काम करना बड़ा मजेदार रहा। मैं आप सभी को ‘ऊबर चॉकलेट बॉय’ के साथ अपना नया प्रोजेक्ट दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।”
दर्शक टीवी जगत की इस फ्रेश जोड़ी को साथ देखने का इंतज़ार कर रहें हैं। दोनों की अपनी एक्टिंग स्किल्स में माहिर है और अपनी आने वाली म्यूजिक वीडियो के लिए काफी उत्सुक भी है।