- महिला उत्पीड़न व बालिकाओं की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनने के दिये आदेश
- पॉस्को के मुकदमों तुरन्त सुनवाई व माफिया, गैंगेस्टरों पर भी कार्रवाई के दिये निर्देश
जनवाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। महिलाओं एवं बालकों से संबंधित उत्पीडन बरदास्त नही किया जायेगा।
शासन के स्पष्ट निर्देश है कि गुण्डा एक्ट गैंगेस्टर माफिया जैसे लोग बाहर नही होने चाहिये। उन पर कडी कार्यवही कर जेल भेजे जाये। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि शासन ने 100 दिन का एजेण्डा घोषित किया है जिसमें यह एजेण्डा प्रमुख है। इसलिये आप लोग मजबूती से पैरवी करे एवं इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है आप लोगो को जो लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा उस पर कार्य करके उसका विवरण देगे। सही प्रकार से कार्य न करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अग्रिम 100 दिनों की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है जिसके अनुसार कार्य किया जाएगा। शासन के जो निर्देश है उसी के आधार पर कार्य किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 अजय कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उपजिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र कुमार सहित शासकीय अभिवक्ता उपस्थित रहे।