Saturday, September 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचौंकिए मत जनाब! यह पार्क नहीं, नाला है

चौंकिए मत जनाब! यह पार्क नहीं, नाला है

- Advertisement -
  • शहर के अधिकतर नालों की नहीं हुई साफ-सफाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के अधिकतर नालों की बरसात के समय साफ-सफाई करा दी जाती है, लेकिन बेगमपुल के निकट जो नाला है। शायद उसकी इस वर्ष नहीं कई वर्ष पूर्व से साफ-सफाई नहीं कराई गई हो। वर्तमान में नाला कबाड़ व घास-फूंस के उग आने से पार्क में तब्दील होता नजर आ रहा है। बेगमपुल के निकट से होकर जो नाला गुजर रहा है। उसमें इतना कूड़ा करकट जमा हो चुका है और घास फूंस उग आई है कि नाला मानो पार्क में तब्दील हो गया है।

नाले को देखकर नहीं लगता कि यह नाला है,उस पर घास-फूंस इस कदर जमी हुई है कि यदि कोई पशु उस घास फूंस को चारे के रूप में खाने के लिए नाले के अंदर चला जाए तो वह उसमें धंस जायेगा। क्योंकि उस घास फूंस के नीचे कई फीट पानी बहता रहता है। वहीं दूसरी ओर कोई बच्चा खेलते हुए उधर नाले पर भूलवश चला जाये तो किसी बड़ी घटना को होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। नाले को देखकर ऐसा लगता है कि मानो कई वर्षों से इस नाले की साफ-सफाई कराई ही नहीं गई।

11 28

कैंट क्षेत्र एवं नगर निगम क्षेत्र से होकर गुजर रहे इन नाले में एक-दो जगह इस तरह का पार्क जैसा सूरत-ए-हाल नहीं बना, बल्कि कई जगहों पर इस तरह का सूरत-ए-हाल बना है। फिलहाल जहां एक तरफ डीएम व जिले के अन्य आलाधिकारी बरसात के समय नालों की साफ-सफाई के लिए दिशा निर्देश देते हैं। क्या इस नाले की साफ-सफाई के लिए क्या शासन को अलग से कोई आदेश करना पड़ेगा। तब जाकर इस नाले की साफ-सफाई कराई जायेगी।

फिलहाल नाले के सूरत-ए-हाल देखकर लगता है कि बरसात के समय सड़कों पर जलभराव होना स्वभाविक है। जब नाले की साफ-सफाई ही नहीं कराई जाती। यदि रिकॉर्ड में देखा जाये तो बरसात के समय इस नाले की साफ-सफाई कराना दर्शाते हुए शायद कोई बड़ा खेल न कर दिया गया हो, लेकिन फिलहाल में धरातल पर नाले को देखकर नहीं लगता कि यह नाला है। यह एक पार्क जैसा लगता है।

पब्लिक का दर्द पोस्टर पर

शहर की सड़कों में बेशुमार गड्ढे बने होने को लेकर जनता का धीरे-धीरे सब्र का बांध टूटने लगा है। यहां तक कि महापौर भी गड्ढों को लेकर निगम के अधिकारियों से नाराजगी जता चुके हैं। अब जतना अलग-अलग तरीके से विरोध करने लगी है। नगर निगम के खिलाफ लगाए पोस्टर जिसमें लिखा है कि स्मार्ट सिटी नरक निगम, इस तरह के पोस्टर रेलवे रोड पर अंकुर एंक्लेव के सामने लगे हैं।

12 28

लोगों ने रेलवे रोड पर अपना विरोध जताते हुए पोस्टर, बैनर लगाकर नगर निगम की उदासीन भरी कार्यशैली पर अपना रोष प्रकट किया। रेलवे रोड निवासी कैनेडी जैन ने बताया कि टीम स्थानीय निवासियों ने ये विरोध जताया है। कहा कि पूरे रेलवे रोड पर इतने गड्ढे बने हैं कि रेलवे रोड महत्वपूर्ण मार्ग होते हुए भी सड़क में बेशुमार गड्ढे बने हैं।

13 29

लोगों ने सड़क में बने गड्ढों में बांस बल्ली एवं सीढ़ी तक खड़ी कर दी, ताकि गड्ढों से कोई बड़ा हादसा न हो। हालांकि रेलवे रोड पर बने गड्ढों को लेकर जनवाणी भी पूर्व में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर चुका है। निगम के अधिकारियों का इस गंभीर समस्या पर कोई तवज्यो नहीं है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments