- जेसीबी से रजवाहों की सफाई के दौरान मिट्टी में दबा मिला विद्युत तार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिंचाई विभाग द्वारा सलावा-कुलंजन रजवाहों की जेसीबी से सफाई कराई जा रही है। शनिवार दोपहर जैसे ही जेसीबी कुलंजन गांव से मिलक गांव के बीच में रजवाहे की सफाई कर रही थी। इस दौरान रेत में दबा विद्युत तारों का लाखों रुपये की कीमत का बंडल मिला। जेसीबी से रजवाहे की पटरी पर झाड-झूंड की साफ-सफाई की जा रही थी। इस दौरान जेसीबी का पंजा तारों में उलझ गया। जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जेसीबी चालक से लोगों ने तार के बंडल को रजवाहे से बाहर निकलवाया। जिसके बाद विद्युत निगम के जेई व अन्य अधिकारियों को सूचना दी।
जिसके बाद सरधना निवासी शादाब व अटेरना निवासी किरणपाल जोकि विद्युत निगम में प्राइवेट संविदा कर्मी के रूप में कार्य करते हैं। सूचना पर वह भी मौके पर जा पहुंचे, उन्होंने तार को कब्जे में लिया। जिसके बाद वह तार को विद्युत निगम के कार्यालय ले गए। लोगों का कहना है कि चोरों द्वारा कहीं से 66 केवीए का विद्युत तार चोरी किया गया। जिसके बाद शायद कहीं पकड़े जाने के डर के चलते उस तार को रजवाहे में फेंक दिया होगा। पानी चलने के दौरान वह नहीं निकाला जा सका और उसके ऊपर रेत फैल गया। जिसके चलते वह किसी को दिखाई नहीं दिया। जेसीबी से मिट्टी खुदाई व झाड-झूंड की सफाई के दौरान मिल गया।