- जिला पंचायत सभागार में हुआ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ अभियान के अंतर्गत ओरिएंटेशन-संवेदीकरण कार्यक्रम
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ओरिएंटेशन/संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में कराया गया। इसके अंतर्गत पीसीपीएनडीटी सेल के मेंबर्स, यूपीएसआरएलएम, विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेता, पांच ग़ैर सरकारी संगठन एवं सीएसआर प्रतिनिधि शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार द्वारा कन्या भू्रण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए है महिलाओं को संबोधित किया गया। साथ ही ज़िले पर कार्यरत आशा एवं आंगनवाड़ियों को सम्मानित किया गया। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर विपिन द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में महिलाओं को बताया गया है एवं डॉक्टर लोकेश गुप्ता द्वारा बेटियों को सशक्त करने को बालिकाओं की पढ़ाई पर ज़ोर दिया गया, जिससे बेटियां सशक्त हो सके।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा ने महिलाओं को शिक्षित एवं महिलाओं को जागरूक होने की बात कही। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई एवं मॉडलों की आकृति द्वारा बालिकाओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए स्टॉल लगायी गई।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति के द्वारा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महिलाओं को सर्टिफ़िकेट प्रदान किए गए। पीसीपीएनडीटी एक्ट के सदस्य बीना शर्मा द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने एवं चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो की बात पर चर्चा करते हुए समाज में महिलाओं को सशक्त करने को चर्चा की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र गौतम ने महिलाओं को ज़िले स्तर पर चल रही महिला कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में एसीएमओ डा. राजीव निगम, डा. विपिन कुमार, डा. लोकेश गुप्ता, डा. गीतांजलि वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति, महिला थानाध्यक्ष रेणु, वैदिक पुत्री पाठशाला की प्रधानाचार्या डा. राजेश कुमारी, एनआरएलएम मनोज कुमार, समाजसेवी होतीलाल शर्मा, ऊषा रानी, रश्मि मिश्रा, शालू सैनी, पूजा, पवित्रा शर्मा, सीमा चौधरी, चंद्रावती, आंगनवाड़ी, आशा बहने जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, पूजा एवं संजय शामिल रहे।