नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मुंबई में चल रहे मामी फिल्म फेस्टिवल में कई सितारें शामिल हो रहे है। हर कोई अपने खास अंदाज में पेश आकर अपनी छाप छोड़ रहा है। वहीं, अब जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस वालुस्चा डीसूजा भी शामिल हुई है। उन्होंने अपने कातिलाना लुक से हर किसी को बेबाक कर दिया है। दरअसल, अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म ‘एवरीबडी लव्स सोहराब हांडा’ के लिए शामिल हुई हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म में निभाए जाने वाले किरदार को लेकर भी बयान दिया है।
वालुस्चा ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा
इंटव्यू के दौरान वालुस्चा ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि “यह मेरे द्वारा पहले किए गए काम से बिल्कुल अलग है। मैंने इस बारे में भी सोचा है और सुनिश्चित किया है कि मुझे यह प्रोजेक्ट इसलिए मिला क्योंकि यह मेरे द्वारा किए गए काम से अलग है। यह किसी भी मायने में व्यावसायिक नहीं है।
https://x.com/ANI/status/1719161866222727325?s=20
फिल्म में बहुत सारा थिएटर ट्रीटमेंट
आगे अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म में बहुत सारा थिएटर ट्रीटमेंट है, कुछ महान कलाकार हैं जिनके साथ मैं स्क्रीन स्पेस साझा कर रहा हूं। मैं आती हूं बिल्कुल अलग पृष्ठभूमि से। इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने मुझे इतना शानदार और घर जैसा महसूस कराया कि हमने अच्छा समय बिताया है।