नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटिड स्पाईयूनिवर्स फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान की फिल्म टाइगर 3 कल यानि 12 नंवबर को रिलीज हो जाएगी। इसी बीच भाईजान ने पोस्ट साझा कर फैंस को जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया है।
दर्शकों से अनुरोध किया है कि
बताया जा रहा है कि, आज यानि शनिवार को सलमान खान ने अपने एक्स हैंडल के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दर्शकों से रिक्यूएस्ट की है। भाईजान ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि दर्शकों से अनुरोध किया है कि फिल्म देखने के बाद इसके क्लाइमेक्स के बारे में जानकारी शेयर न करें। दरअसल, अभिनेता ने फैंस से क्लाइमेक्स को लीक न करने की बात कही है।
https://www.instagram.com/stories/beingsalmankhan/3233480963665900245/
उन लोगों की दिलचस्पी खत्म हो जाती
वहीं, सलमान ने आगे लिखा है कि, फिल्म के क्लाइमेक्स को लीक करने पर उन लोगों की दिलचस्पी खत्म हो जाती है, जिन्होंने फिल्म को नहीं देखा है। इसके अलावा फिल्म के निर्माता और पूरी टीम की मेहनत बर्बाद हो जाती है।
टाइगर 3′ फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया
पोस्ट में एक्टर ने लिखा हमने ‘टाइगर 3’ फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया है। कई लोग फिल्म को देखने के बाद उसका क्लाइमेक्स लीक कर देते हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए हम आप पर भरोसा कर रहे हैं। हमें आप पर विश्वास है कि आप वही करेंगे, जो सही होगा। हम उम्मीद करते हैं कि ‘टाइगर 3’ हमारी तरफ से आपके लिए अच्छा गिफ्ट होगा।