Monday, September 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसोते रहे परिजन, घर में 20 लाख की चोरी

सोते रहे परिजन, घर में 20 लाख की चोरी

- Advertisement -
  • तड़के तीन बजे मेनगेट कूदकर कारोबारी के घर में घुसा बदमाश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपीनगर थाना के गुप्ता कालोनी ज्वाला नगर में मंदिर के समीप कारोबारी के मकान में 20 लाख की चोरी हो गई। तड़के करीब तीन बजे अकेला बदमाश घर में घुसा और ज्वेलरी व कैश समेत करीब बीस लाख की चोरी कर ले गया। चोरी की जानकारी परिजनों को सुबह नींद से जागने के बाद हुई। ज्वाला नगर में सतीश शर्मा का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी रीना शर्मा पुत्र करन शर्मा व पुत्र वधु सिमरन शर्मा हैं। सतीश शर्मा की फैक्ट्री है। उनका पुत्र शहर के किसी बड़े एडवोकेट के यहां एकाउंटेंट है।

बुधवार की रात को परिजन मेनगेट बंद कर सोए थे। सतीश व रीना लॉबी में सोए थे, जबकि करन व सिमरन अंदर बेडरूम में थे। रीना शर्मा सुबह जल्दी उठ जाती हैं, लेकिन आज काफी देर से जागी। उन्होंने पति को उठाया। उसके बाद भीतर गयीं तो उनकी चीख निकल गयी। सेफ खुली पड़ी थीं। ज्वेलरी के खाली बॉक्स बिखरे हुए थे। कैश गायब था। घर में चोरी हो गई थी। उनका बेटा व बहू भी जाग गए। कारोबारी के चोरी की खबर पूरे इलाके में फैल गयी। पुलिस भी पहुंच गयी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी में तीन बजे एक बदमाश गेट कूद कर घर में घुसता नजर आ रहा है।

माना जा रहा है कि भीतर जाने के बाद उसने बेहोशी करने वाला स्प्रे छिड़क दिया और आराम से चोरी की वारदात अंजाम दी। सामने वाले मकान में रहने वाली महिला ने बताया कि रात करीब दो बजे उसने अपने मकान की छत पर एक युवक को खडेÞ देखा था। माना जा रहा है कि दो बदमाश थे। एक सामने वाले मकान से निगरानी कर रहा था, दूसरे ने सतीश शर्मा का घर खंगाला। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कारोबारी के यहां चोरी की घटना हुई है। खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।

बदमाशों ने किया लूट का प्रयास

मोदीपुरम: पल्लवपुरम फेज-वन में गुरुवार को पैदल जा रहे एक चिकित्सक के कार चालक से बाइक व स्कूटी सवार पांच बदमाशों ने 70 हजार रुपये कीमत का मोबाइल लूट का प्रयास किया। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में डबल स्टोरी निवासी सचिन ने बताया कि वह क्षेत्र के ही एक चिकित्सक की कार पर चालक की नौकरी करता है। गुरुवार को ड्यूटी खत्म कर हर रोज की तरह पैदल ही अपने घर डबल स्टोरी की ओर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। फेज-वन में भाजपा नेता सतेंद्र भराला के मकान वाली गली में पहुंचते ही दो बाइक और एक स्कूटी सवार पांच युवक आए।

जिन्होंने पास आते ही मोबाइल झपट्टा मारने का प्रयास किया। सचिन ने मोबाइल कस कर पकड़ लिया। जब तक बदमाश बाइक से उतरते, तब तक सचिन शोर मचाता हुआ एक मकान की ओर भागा। इसी दौरान गली में कुछ लोग आते दिखाई दिए। सचिन ने बदमाश कहकर शोर मचा दिया। जिसके बाद बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। लोगों की भीड़ जमा हो गई। पाश कालोनी में दिन दहाड़े मोबाइल लूट के प्रयास की घटना से सभी हैरान थे। थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह का कहना है कि इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगलाकर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments