- गिरेगी गाज? बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का होना है परिवार सर्वेक्षण
- नगर शिक्षा अधिकारी ने जारी की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बेसिक शिक्षा विभाग के आधीन आने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के परिवारों का सर्वेक्षण होना है। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और उसी के आधार पर सरकार अपनी शिक्षा नीति व योजनाओं में बदलाव करेगी। लेकिन शहर के 41 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अभीतक परिवार सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को नहीं भेजी है जिसको लेकर नगर शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों के खिलाफ चेतावनी जारी कर अगस्त माह का वेतन रोकने की बात कही है।
राज्य परियोजना कार्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों से बेसिक शिक्षा विभाग के आधीन आने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिवार की सर्वेक्षण रिपोर्ट मांगी है। लेकिन मेरठ शहर के 41 स्कूलों ने अभीतक भी यह रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराई। रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों का आंकलन, उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाआें का लाभ, स्कूलों में छात्रों की संख्या समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा होती है। समीक्षा के बाद सरकार ही नई योजनाएं बनाई जाती है।
नगर शिक्षा अधिकारी ने शहर के 41 स्कूलों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है जिसमें दो दिन में परिवार सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। इनमें प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर घोपला, प्रा.वि. मकबरा-2 कासमपुर, प्रा.वि. मुल्तान नगर, प्रा.वि. साबुन गोदाम, प्रा.वि. वैदवाड़ा, प्रा.वि. कोठी अनातस, प्रा.वि. ठठेरवाड़ा, प्रा.वि. रिठानी-1, प्रा.वि. फाजलपुर, उच्च प्रा.वि. फतेउल्लाहपुर, प्रा.वि. कन्या भाटवाड़ा, प्रा.वि. शाहघासा, प्रा.वि. पदमपुरा, प्रा.वि. पूर्वा इलाहीबक्श, प्रा.वि.क. राजेन्द्र नगर, प्रा.वि. मोहनपुरी, प्रा.वि.क. पूर्वा कम्बोहगेट, प्रा.वि.क. अन्दरकोट लक्खीपुरा, उ.प्रा.वि. केसरगंज, प्रा.वि.क. बैरून शोहराब गेट,
प्रा.वि. नेहरू बाल विहार खड़ौली, प्रा.वि.क. पूर्वा फैयाज अली, प्रा.वि. प्रहलाद नगर, प्रा.वि. मकबरा-3, उ.प्रा.वि. नंगलाताशी, प्रा.वि. लखवाया, प्रा.वि. रैसना, प्रा.वि. खिस्त पजान, प्रा.वि.क. करम अली, उ.प्रा.वि. कृष्णपुरी, उ.प्रा.वि. पल्हैड़ा, प्रा.वि. नगंलाताशी, उ.प्रा.वि. रामपुर पावटी, उ.प्रा.वि. पठानपुरा, उ.प्रा.वि. सराय बहलीम, प्रा.वि. आनन्दपुरी, प्रा.वि. प्रभात नगर, उ.प्रा.वि प्रलादनगर व उ.प्रा.वि. खैरनगर शामिल है।
41 स्कूलों को नोटिस जारी का गुरूवार तक परिवार सर्वेक्षण की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। यदि इसमें लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। -सतेन्द्र पाल सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र, मेरठ।