Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

अग्निपथ योजना के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन

  • किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों का कलक्ट्रेट में धरना

जनवाणी संवाददाता |

शामली: गुरुवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय सवित मलिक के नेतृत्व में किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। किसानों के हंगामें की सूचना पर आदर्श मंडी थाना प्रभारी पुलिस और पीएसी बल के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को चेताया। बाद में अध्यक्ष सवित मलिक ने एसडीएम ब्रजेश सिंह राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांगे रखी जिसमें किसानों के गन्ना भुगतान उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार भुगतान दिलवाया जाए। अपितु गन्ना खरीदने के पश्चात उसका मूल्यांकन हो जाने पर गन्ना भुगतान सीधे बैंक में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

बिजली बिलोें में वृद्धि करने का पुरजोर विरोध करते हुए हरियाणा राजय की बिजली नीति के अनुसार भुगतान लिया जाएग। नलकूपों पर मीटर का परिचालन बंद किया जाए। आवारा पशुओं का समयबद्ध तरीके से प्रबंध करवाया जाए। अग्निवीरों को परमानेंट आधार पर समय बढ़ाया जाए। कोविड काल में फोज में जाने के लिए उत्सुक अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देकर मौका दिलाए जाए।

इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक, जिलाध्यक्ष अमित निर्वाल, चौधरी विनय पंवार, चौधरी नरेंद्र, राजकुमार तोमर, विनय कुमार, जुबेर, अंकुर मलिक, नरेद्र, रामपाल आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img