नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज देशभर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है। वहीं, वर्किंग वाले लोगों के लिए आज उनके लिए दिवाली की पार्टी का आयोजन हो रहा है। दरअसल, आफिस एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई गुड लुकिंग दिखना चाहता है। वहीं, अब दिवाली कल आ ही गई है। जिसकी धूम बाजारों में दिखाई देने लगी है। लेकिन अक्सर लड़कियां व महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है कि आखिर पार्टी में पहने क्या? तो उनकी इस असमझंस को दूर करने के लिए लाएं हैं हम ब्यूटीफुल सी ड्रेसिज। जिसको आप दिवाली हो या कोई पार्टी किसी भी अवसर पर पहन सकते हैं। चालिए जानते हैं।….
शरारा सूट
ऑफिस की पार्टी के लिए ये सबसे बेहतर विकल्प है। इसे पहनकर आप पार्टी में डांस भी कर सकती हैं। इसके साथ ही इसे पूरे दिन के लिए आप पहन सकती हैं, ये काफी कंफर्टेबल रहता है।
लाॅन्ग स्कर्ट-टॉप
अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो एथनिक भी हो और जिसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी रहें तो लाॅन्ग स्कर्ट एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
अनारकली सूट
इस तरह का अनारकली सूट आपके एथनिक लुक को ग्लैमरस बना सकता है। इसके साथ बालों को खुला रखें और कानों में ईयररिंग्स जरूर पहनें।
चिकनकारी कुर्ता
अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो क्लासी के साथ-साथ आरामदायक हो तो इस तरह का चिकनकारी कुर्ता एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ आप चाहें तो लैगिंग्स पहन सकती हैं। प्लाजो भी आपके इस लुक को पूरा करेगा।
प्लाजो सेट
पिंक रंग का ऐसा प्लाजो सेट आपको क्लासी दिखने में मदद करेगा। इसे पहनकर आप दफ्तर में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेंगी। इसके साथ बालों को खुला रखें और माथे पर एक छोटी सी बिंदू जरूर लगाएं।