- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत 210 सफाई मित्रों को भी किया गया सम्मानित
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: नगर निगम द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में अपने-अपने वार्डो में श्रेष्ठ कार्य करनी वाली सात महिला सफाई मित्रों को स्वच्छता चैम्पियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत भी 210 सफाई मित्रों को स्वच्छता चैम्पियन से सम्मानित किया गया।
बाबालाल दास रोड़ स्थित म्युनिसपिल काॅलोनी के स्मार्ट पार्क में सफाई मित्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में अपने-अपने वार्डो में श्रेष्ठ कार्य करने वाली सात महिला मित्रों-वार्ड 35 से रामप्यारी, बेबी, अनिता, संतोष व लीला तथा वार्ड 49 से कमलेश कुमारी और वार्ड 22 से चंद्रावती को स्वच्छता चैम्पियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत भी विभिन्न वार्डो में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 210 सफाई मित्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र पूर्व पार्षद भूरासिंह प्रजापति व मुख्य सफाई निरीक्षक इन्द्रपाल व चंद्रपाल तथा सफाई निरीक्षक ज्योति, राजेश व मनोज आदि ने प्रदान किये।