Saturday, July 19, 2025
- Advertisement -

फिट इंडिया फ्रीडम रन में विशांत और बबली रहे प्रथम

  • विधायक, सीडीओ पूर्व चेयरमेन ने झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निदेर्शानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र शामली एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में जनपद शामली में फिट इंडिया-फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।

फ्रीडम रन दौड़ का शुभारंभ संयुक्त जिला चिकित्सालय से मुख्य अतिथि सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल एवं निवर्तमान पालिका चेयरमैन अरविंद संगल, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, डा. रीतिनाथ शुक्ला, समाजसेवी एवं जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिसका समापन विकास भवन शामली पहुंच कर हुआ। विकास भवन के सभागार में विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि देश की आजादी के 75 वे वर्ष को हम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं की चर्चा करते हुए राष्ट्र के लिए अपनी जान गंवाने वाले अमर शहीदों को नमन किया और कहा कि भारत की सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है।

कहा कि पहली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी के लिए मेरठ को चुना गया है। फ्रीडम रन के तहत दौड़ने वाले सभा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

दौड़ में बालक वर्ग में विशांत चौधरी, प्रशांत कुमार व अभिषेक कुमार, बालिका वर्ग में बबली, गुड्डन व पूजा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। विजेताओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान शहीदों के परिजन व जनपद शामली के 10 अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

महिला उत्थान क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं में नीलम शुक्ला समाजसेवी, गजाला त्यागी प्रभारी वन स्टोप सेंटर, डा. रितु जैन समाजसेवी को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा. अजय बाबू शर्मा, नोडल आफिसर एनएसएस ने किया।

कार्यक्रम के दौरान उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव, युवा प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एमएस तोमर, डा. भूपेंद्र सिंह नोडल आॅफिसर एनएसएस, जबर सिंह एथलेटिक्स कोच, नेहरू युवा केंद्र से हरि प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

गांव भैंसवाल में 42 करोड़ के स्टेडियम का प्रोजेक्ट

सीडीओ ने कहा कि जनपद में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति का गठन हो गया है, जिसके माध्यम से गणमान्य लोगों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए खेल जगत में आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि भैंसवाल गांव में 42 करोड़ का स्टेडियम का प्रोजेक्ट है। गांव-गांव में खेल मैदान बनाने की योजना तैयार की जा रही है। जिला युवा अधिकारी प्रतिभा का शर्मा ने बताया कि जनपद शामली के 75 ग्रामों में आयोजित फ्रीडम रन के प्रतिभागियों ने इस जिले स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img