- आंकड़ों में मौत से बचता रहा है स्वास्थ्य विभाग
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: डेंगू का डंक बढ़ता जा रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही टायफाइड, मलेरिया और वायरल से पीड़ितों की भी संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी हैं। अधिकारी बहाना बनाकर अपनी खामियां छिपा रहे हैं। आंकड़ों में मौत को नहीं दर्शाया जा रहा है। हाल ये है कि अगर तत्काल ठोस कदम न उठाए गए तो यहां भी फीरोजाबाद वाला हाल होगा।
बता दें कि जनपद में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। हर रोज इसके मरीज मिल रहे हैं। कहने को तो स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल और सीएचसी तथा पीएचसी पर पुख्ता इंतजाम का दावा किया है किंतु वह नाकाफी लगता है। अगर पीछे मुड़कर 2015 से 2018 के आंकड़ों पर नजर डालें तो दर्जनों लोगों ने डेंगू से दम तोड़ दिया। ताजा हाल ये है कि गांव टपरी कलां के बाद मुजफ्फराबाद ब्लॉक के गांव शेखुपुर 6 व खाताखेड़ी में डेंगू के 11 और नए मरीज मिले हैं। जिले में अब डेंगू के 35 से भी ज्यादा मरीज हो गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।